रायपुर। भगवान महावीर जन्मकल्याणक महोत्सव के क्रम में आज दादाबाड़ी में 2624 से ज्यादा लोगों ने सामूहिक सामायिक की। दादाबाड़ी मंदिर प्रांगण पहुंचे श्रावकों में खासा उत्साह दिखा और सभी ने पूरे 48 मिनट सामायिक के दौरान साधुत्व को जिया। प्रार्थना, क्रिया और धार्मिक अनुष्ठान के साथ सामूहिक सामायिक संपन्न हुआ। सामायिक के दौरान परिसर में सभी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस-गैजेट्स वर्जित रहे। चूंकि, जैन धर्म में सांसारिक वस्तुओं का प्रयोग वर्जित है, खासकर पूजन-प्रार्थना के समय बेल्ट-पर्स आदि का उपयोग भी समाज के लोग नहीं करते हैं। वहीं, आज के सामूहिक सामायिक की फोटो खींचने की अनुमति नहीं थी।
दिगंबर जैन मंदिर से निकली भगवान आदिनाथ की पालकी

श्री दिगंबर जैन मंदिर पंचायत ट्रस्ट मालवीय रोड में रविवार को आदिनाथ भगवान का जन्म कल्याणक मनाया गया और इसी के साथ भगवान महावीर जन्मकल्याणक महोत्सव की विधिवत शुरुआत हुई। आज सुबह 7:30 बजे श्रीजी की विमान यात्रा निकाली गई, जो मालवीय रोड स्थित दिगंबर जैन मंदिर से निकलकर सदर बाजार जैन मंदिर होते हुए एडवर्ड रोड, आर.एस. शुक्ला रोड, चिकनी मंदिर, मालवीय रोड होते हुए दिगंबर जैन मंदिर पहुंची, जहां यात्रा का समापन हुआ। आदिनाथ जन्मकल्याणक के अवसर पर सुबह 8:30 बजे से मंदिर में पूजन-अभिषेक शुरू हुआ।

न्यू राजेंद्र नगर में नेत्र परीक्षण व फिजियोथेरेपी शिविर
वर्धमान महिला मंडल न्यू राजेंद्र नगर की ओर से आयोजित निःशुल्क नेत्र परीक्षण तथा फिजियोथेरेपी शिविर का कार्यक्रम मेघ सीता भवन वर्धमान जिनालय में किया गया, जिसमें करीब 150 लोगों ने अपना परीक्षण कराया।

शिविर में डॉक्टर आनंद सक्सेना की टीम ने नेत्र परीक्षण किया और नवकार फिजियोथेरेपी के डॉक्टर आकाश चोपड़ा ने सेवाएं दीं। इस दौरान वर्धमान महिला मंडल की संरक्षिका कुसुम बेगानी, अध्यक्ष सरिता पारख, रेखा पारख, अंजना सिंगी, सुषमा लोढ़ा, पुष्पा, मंजू, विमला गोलछा, कस्तूरी बाई, उर्मिला बाई आदि मौजूद रहीं।
जीवदया: 11 श्वानों का कराया इलाज, ऑपरेशन भी
भगवान महावीर जन्मकल्याणक महोत्सव के दौरान जीवदया की एक बड़ी मिसाल देखने को मिली, जहां सेवा ग्रुप की महिलाओं ने 11 श्वानों का इलाज कराया। चंद्रखुरी स्थित वाटिका सेंचुरी में सेवा ग्रुप के सदस्यों ने इन श्वानों को चिन्हित कर उनका इलाज कराया और आजीवन उनकी देखभाल का प्रण लिया।

ग्रुप की ममता सुराणा और पूजा पारख ने बताया कि श्वानों में से एक ट्यूमर से पीड़ित था, जिसका ऑपरेशन कराया गया, जबकि अन्य दुर्घटनाओं में घायल हुए थे, जिनके आजीवन इलाज का जिम्मा सेवा ग्रुप ने उठाया है। हम हर महीने ग्रुप की महिलाओं से पैसे इकट्ठे करते हैं और सेवा कार्यों में उसे खर्च करते हैं।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें