CSK vs MI, IPL 2025: मुंबई इंडियंस के दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा के नाम इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में एक ऐसा रिकॉर्ड दर्ज हो गया है, जिसे कोई भी बल्लेबाज अपने नाम नहीं देखना चाहेगा। चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ मैच में रोहित बिना खाता खोले पवेलियन लौटे, और इसके साथ ही वे आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा बार ‘डक’ (0 रन) पर आउट होने वाले संयुक्त रूप से तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं।

18वीं बार डक पर आउट, कार्तिक-मैक्सवेल की बराबरी

चेन्नई के खिलाफ इस मुकाबले में खलील अहमद की गेंद पर शिवम दुबे के हाथों कैच आउट होते ही रोहित के नाम आईपीएल में 18वीं बार शून्य पर आउट होने का रिकॉर्ड जुड़ गया। इस लिस्ट में रोहित अब दिनेश कार्तिक और ग्लेन मैक्सवेल के साथ शीर्ष स्थान पर पहुंच गए हैं, जो पहले से ही 18-18 बार डक का शिकार हो चुके हैं।

IPL में सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट होने वाले खिलाड़ी:

1- रोहित शर्मा – 18 डक
2- दिनेश कार्तिक – 18 डक
3- ग्लेन मैक्सवेल – 18 डक
4- पीयूष चावला – 16 डक
5- सुनील नरेन – 16 डक

7,000 रनों के माइलस्टोन के करीब रोहित

हालांकि, रोहित के लिए यह आंकड़ा जितना निराशाजनक है, उतना ही उनके लिए एक बड़ी उपलब्धि भी नजदीक है। वह आईपीएल में 7,000 रन पूरे करने के बेहद करीब हैं। फिलहाल उनके नाम 6,628 रन दर्ज हैं और इस माइलस्टोन तक पहुंचने के लिए उन्हें अब सिर्फ 372 रनों की जरूरत है। अगर वह यह मुकाम हासिल कर लेते हैं, तो आईपीएल में 7,000 रन बनाने वाले सिर्फ दूसरे खिलाड़ी बन जाएंगे। अभी तक यह उपलब्धि सिर्फ विराट कोहली (8,063 रन) के नाम है।

IPL 2024 में शानदार रहा था प्रदर्शन

गौरतलब है कि रोहित शर्मा ने आईपीएल 2024 में शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने 14 मैचों में 417 रन बनाए थे। हालांकि, यह भी दिलचस्प है कि 2013 सीजन के बाद से उन्होंने कभी भी किसी एक आईपीएल सीजन में 500+ रन नहीं बनाए हैं। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि रोहित इस बार अपने बल्ले से बड़ा धमाका कर इस अनचाहे रिकॉर्ड को पीछे छोड़ पाते हैं या नहीं!

मैच में क्या हुआ ?

चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई ने 20 ओवर में नौ विकेट खोकर 155 रन बनाए। जवाब में सीएसके ने रचिन रवींद्र और ऋतुराज गायकवाड़ की अर्धशतकीय पारियों की बदौलत 19.1 ओवर में छह विकेट पर 158 रन बनाए और मुकाबला 4 विकेट से अपने नाम कर जीत के साथ टूर्नामेंट का आगाज किया।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H