कुमार इंदर, जबलपुर. एमपी के जबलपुर से आत्महत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां यूपी के नाबालिग प्रेमी जोड़े ने किराए के मकान में फांसी लगाकर जान दे दी. कुछ दिन पहले ही दोनों भागकर जबलपुर आए थे और किराए के मकान में रहते थे. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है.

यह घटना पनागर ब्लॉक के बरोदा ग्राम की है. बताया जा रहा है कि दोनों नाबालिग प्रेमी जोड़े यूपी के कानपुर देहात से भागकर आए और किराए के मकान में रह रहे थे. रविवार को दोनों ने फांसी लगाकर मौत को गले लगा लिया. मामले की जानकारी मिलते ही पनागर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा कर पीएम के लिए अस्पताल भिजवाया.

इसे भी पढ़ें- मौत का LIVE VIDEO: डिवाइडर पर बैठा था युवक, फिर डंपर को आता देख लगा दी छलांग, मौके पर तोड़ा दम

फिलहाल, पुलिस को घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. पुलिस की सूचना पर मृतकों के परिजन भी जबलपुर पहुंच चुके हैं. लड़के की उम्र 17 साल और लड़की की उम्र 16 साल बताई जा रही है. यह भी बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले ही नाबालिक लड़की ने अपने भाई को फोन करके मदद मांगी थी. हालांकि, पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H