राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्यप्रदेश में टमाटर के दाम को लेकर विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने सरकार पर निशाना साधा है। पहले से ही धान, गेहूं और सायोबीन में घाटे के कारण किसानों की कमर टूट चुकी है। अब टमाटर के गिरते दाम के कारण अन्नदाता किसान परेशान है। सरकार को टमाटर की मार्केटिंग कर किसानों को लाभ पहुंचाना चाहिए। किसानों को हो रहे नुकसान और टमाटर के गिरते दाम को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने सोशल मीडिया पर चिंता जताई है।

जीतू पटवारी ने एक्स (X) पर लिखा- मप्र में 2 साल में टमाटर का उत्पादन करीब 5 लाख मीट्रिक टन तक बढ़ गया है! साल 2022 में उत्पादन 32.73 मीट्रिक टन हुआ था! उस समय रकबा एक लाख 14 हजार 501 हेक्टेयर था! जो बढ़कर, साल 2024 में एक लाख 27 हजार 740 हेक्टेयर हो गया है! रकबा बढ़ने से अब टमाटर का उत्पादन भी 36 लाख 94 हजार 702 मीट्रिक टन हो गया है! किंतु, किसान फिर घाटे में हैं! गेहूं, धान, सोयाबीन की फसलों में नुकसान उठा रहे मप्र के किसान अब टमाटर में भी करोड़ों के घाटे में आ गए हैं! @CMMadhyaPradesh को अब मप्र के गुणवत्तापूर्ण टमाटरों की मार्केटिंग कर, किसानों की लाभ की बिक्री सुनिश्चित करनी चाहिए!

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H