रायपुर. अंतागढ़ टेपकांड मामले में एसआईटी को टेपकांड से जुड़ी संबंधित वीडियो देने गवाह फिरोज सिद्दीकी कंट्रोल रूम पहुंचे. सिद्दीकी के पास वीडियो का पेन ड्राइव मौजूद जिसे लेकर वो एसआईटी को देने आए है. वीडियो देने से टेपकांड का खुलासा हो जाएगा. बता दें कि एसआईटी ने सिद्दीकी को कुछ दिन पहले नोटिस जारी कर उनसे ओरिजनल रिकार्डिंग और रिकॉर्डिंग से संबंधित सभी उपकरणों को जमा कराने के निर्देश दिए थे.

फिरोज सिद्दीकी ने कहा कि एसआईटी को टेपकांड से जुड़ा वीडियो सौंपने वाला हूं इससे स्पष्ट हो जाएगा कि अंतागढ़ में कौन कौन शामिल था. कैसे इसे रोकने का प्रयास किया गया. यह वीडियो ऑडियो दोनों है. बड़े लोगों का खुलासा नहीं हो पाया था. उनकी भूमिका इस वीडियो में है. अंतागढ़ को कैसे रोकने का प्रयास किया गया यह सब वीडियो में है. इसमें एक बड़ी भूमिका सामने आएगी, जो अभी तक सामने नहीं आ सकी थी.

अंतागढ़ टेपकांड- SIT को वीडियो सौंप टेपकांड का खुलासा करेंगे फिरोज सिद्दिकी, आरोपियों में दहशत!