भुवनेश्वर : गजपति जिले के आर. उदयगिरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत रामगिरी गांव में आंगनवाड़ी केंद्र द्वारा वितरित किए गए सत्तू को खाने से कथित तौर पर दो नाबालिग लड़कियों की मौत हो गई और दो अन्य गंभीर रूप से बीमार हो गए हैं ।
रिपोर्ट के अनुसार, रामगिरी गांव में संबंधित आंगनवाड़ी केंद्र ने शुक्रवार को सत्तू वितरित किया था। स्थानीय निवासी शिव शंकर बदामुंडी के परिवार के सदस्यों ने सोमवार को छटुआ खाया। इसे खाने के बाद, दो नाबालिग बेटियों तुलसी और गुनाबती सहित परिवार के चार सदस्यों को फूड पॉइजनिंग के लक्षण दिखाई दिए। उन्हें रामगिरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) ले जाया गया, जहां तुलसी की मौत हो गई।
अन्य तीन रोगियों को परलाखेमुंडी के जिला मुख्यालय अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया, जहां उपचार के दौरान गुनाबती की मौत हो गई।

उनकी हालत बिगड़ने पर, शिव शंकर के पिता अर्जुन बदामुंडी और 13 वर्षीय बेटी सुमित्रा सहित परिवार के अन्य तीन सदस्यों को आगे के उपचार के लिए बरहामपुर के एमकेसीजी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया है।
स्थानीय अधिकारियों के अनुसार, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही इन दोनों मौतों के पीछे की असली वजह का पता चल सकेगा। गजपति जिला प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
- उपनिरीक्षक और सिपाही भर्ती में समानता लाने एकीकृत भर्ती नियमावली लागू, निष्पक्ष प्रक्रिया को मिलेगा बढ़ावा
- खेतों में उतरे मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव: खराब हुई सोयाबीन फसल का लिया जायजा, अफसरों को सर्वे के निर्देश, कहा- किसानों को किसी तरह का नुकसान नहीं होने देंगे
- नेपाल में अंतरिम पीएम को लेकर Gen-Z प्रदर्शनकारियों में झड़प: एक गुट बोला- सुशीला कार्की भारत समर्थक, हमें मंजूर नहीं..
- IPS Transfer: छत्तीसगढ़ में आईपीएस अधिकारियों का तबादला, जानिए किसे मिली कहां की जिम्मेदारी
- गौ माता को ‘राजमाता’ का दर्जा दिलाने को लेकर जोरदार प्रदर्शन: प्रशासन की उदासीनता से नाराज गौ रक्षकों ने रायपुर-जबलपुर हाइवे पर किया चक्का जाम, दंडी स्वामी ज्योतिर्मयानंद बोले- “हम संघर्ष के लिए तैयार हैं”