रायपुर. लोकसभा चुनाव को लेकर नेता अलग-अलग जिलों और राज्यों में जाकर चुनाव प्रचार-प्रसार कर रहे है. बीजेपी हो या फिर कांग्रेस सभी इस काम में पीछे नहीं है. छत्तीसगढ़ के कैबिनेट मंत्री और ओडिशा प्रभारी टीएस सिंहदेव आज ओडिशा के कालाहांडी जिले के नुआपाड़ा पहुंचे. जहां कांग्रेस से कालाहांडी के प्रत्याशी भक्त चरण दास के साथ रोड शो किया और आम सभा को संबोधित भी किया.
बता दें कि कालाहांडी सीट पर पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता भक्त चरण दास और बीजेपी के बसंत कुमार पांडा के बीच मुकाबला होना है. जबकि बीजू जनता दल (बीजद) ने पूष्पेंद्र सिंह देव को मैदान में उतारा है. इसके अलावा बहुजन समाज पार्टी, अंबेडकराइट पार्टी ऑफ इंडिया सहित एक निर्दलीय उम्मीदवार मैदान में है. इस सीट पर 1990 के बाद बीजेपी, कांग्रेस और बीजू जनता दल का दबदबा रहा है.