कौन हैं Emraan Hashmi की बीवी? लाइमलाइट से रहती हैं दूर

इमरान हाशमी बॉलीवुड के बेहतरीन अभिनेताओं में से एक हैं

इमरान भले ही बॉलीवुड के बड़े स्टार हैं, लेकिन उनके स्टारडम का असर कभी भी उनकी बीवी परवीन पर नहीं पड़ा

इमरान हाशमी और परवीन शहानी बचपन से ही एक-दूसरे को जानते थे और दोनों ने करीब 6-7 साल तक डेटिंग भी की थी

इमरान हाशमी ने परवीन शहानी से 2006 में शादी की थी

आज दोनों अपने बेटे अयान के साथ हैप्पी मैरिड लाइफ गुजार रहे हैं

इमरान की पत्नी स्कूल टीचर रह चुकी हैं

Hina Khan: बिना विग के अवॉर्ड फंक्शन में पहुंची एक्ट्रेस, फ्लॉन्ट किए अपने छोटे बाल