हैदराबाद- देश में सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी NMDC ने पिछले दो सालों की तरह इस साल भी शानदार प्रदर्शन किया है. देश में लौह अयस्क के सबसे बड़े उत्पादक एनएमडीसी ने वर्ष 2018-19 के लिए एक बार फिर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है. एनएमडीसी ने लगातार तीसरे वर्ष उत्पादन और बिक्री के 30 मिलियन टन के आंकड़े को पार कर लिया है.
एनएमडीसी के अधिकारियों ने बताया कि 5 महीने के लिए डोनिमलाई माइन संचालन के निलंबन, अगस्त 2018 तक कोई निर्यात नहीं होने, बैलाडिला सेक्टर में सबसे अधिक बारिश और कर्नाटक में क्यू 1 में खराब बारिश होने जैसी विपरीत परिस्थितियों के बावजूद, एनएमडीसी ने इस साल 32.44 मीट्रिक टन का उत्पादन किया और वित्त वर्ष -19 में 32.38 मीट्रिक टन लौह अयस्क की बिक्री का रिकार्ड बनाया है. उन्होंने बताया कि इस वित्तीय वर्ष के दौरान, NMDC की लौह अयस्क परियोजनाओं ने दैनिक, मासिक और वार्षिक उत्पादन और बिक्री के आंकड़ों में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है.साथ ही अब तक का सबसे अधिक मासिक डिस्पैच – मार्च 2019 में 37.95 एलटी किया गया,जो पिछले सर्वश्रेष्ठ 37.20 एलटी (जनवरी 2017) से अधिक था.
अधिकारियों ने बताया कि पिछले सर्वश्रेष्ठ के मुकाबले 2018-19 में 16071 मीटर की अब तक की सबसे बड़ी खोजपूर्ण ड्रिलिंग की गई,जबकि पिछला सर्वश्रेष्ठ 2017-18 में 15065 मीटर का था. इसके अलावा हीरा के उत्पादन में भी एनएमडीसी ने उल्लेखनीय प्रदर्शन किया है और 2009-10 में खानों को फिर से खोलने के बाद हीरे (38033 कैरेट) का दूसरा उच्चतम उत्पादन हासिल किया है.
एनएमडीसी के सीएमडी IAS अधिकारी एन. बैजेंद्र कुमार ने सभी कर्मचारियों को उनके समर्पित प्रयास और उत्कृष्ट टीमवर्क के लिए बधाई दी है.बैजेन्द्र कुमार ने कहा कि टीम एनएमडीसी ने मानव निर्मित और प्राकृतिक बाधाओं के बावजूद चुनौतीपूर्ण समय में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए खूब मेहनत की है. उन्होंने सभी हितधारकों को उनके समर्थन के लिए धन्यवाद दिया और विशेष रूप से इस्पात मंत्रालय और छत्तीसगढ़ राज्य सरकार को उनके अपार समर्थन और मार्गदर्शन के लिए धन्यवाद दिया है.