रणधीर परमार, छतरपुर। मध्य प्रदेश के छतरपुर में प्रशासन की संयुक्त टीम ने लवकुशनगर में अवैध गुटखा कारोबार पर छापेमारी की है। लवकुशनगर के छतरपुर रोड स्थित अदालत के समीप एक निजी मकान में अवैध रूप से संचालित गुटखा फैक्ट्री में प्रशासन ने छापेमार कार्रवाई की। प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा, जहां एक मकान के अंदर यह गुटखा फैक्ट्री चल रही थी। वहां कार्य कर रहे आधा सैकड़ा से अधिक महिला और पुरुष मजदूर बिना किसी सुरक्षा उपायों के काम कर रहे थे।
फैक्ट्री के अंदर मिले कैमिकल और पाउडर
गुटखा फैक्ट्री में प्रशासनिक अमले ने निरीक्षण किया तो वहां कई प्रकार के लिक्विड केमिकल और पाउडर मिले, जिनमें से अजीब और तेज दुर्गंध आ रही थी। गुटखा बनाने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले केमिकल इंसान के स्वास्थ्य के लिए बेहद हानिकारक थे। गुटखा फैक्ट्री जिस मकान में संचालित थी, वह नाले के ऊपर बना हुआ था, जो खुद में अवैध अतिक्रमण था।
जांच के बाद होगी कार्रवाई
एसडीएम राकेश शुक्ला बताया कि गुटखा फैक्ट्री में मिलाए गए केमिकल्स इंसान के लिए अत्यंत हानिकारक हैं। उन्होंने यह भी कहा कि फैक्ट्री के संचालन के लिए किसी प्रकार की अनुमति नहीं ली गई है। जांच के बाद जो भी उचित कार्रवाई होगी, वह की जाएगी और इस फैक्ट्री को यहां से हटाया जाएगा।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें