रायपुर- रायपुर के डूमरतराई इलाके के थोक मार्केट में आज उस वक्त सनसनी फैल गई, जब यहां की एक दुकान में आग की तेज लपटें नजर आई. जैसे ही दुकान मालिक ने शटर उठाया, तेज धुआं देख उसके होश उड़ गए. ये आग अगरबत्ती के थोक दुकान में लगी थी. श्री महेश कुमार एंड कंपनी और श्री गुलाब गृह उद्योग में लगी आग की सूचना आनन-फानन में फायर ब्रिगेड को दी गई.

फायर ब्रिगेड की टीम के साथ-साथ एसडीआरएफ यानी स्टेट डिजास्टर रिलीफ फोर्स को भी तैनात किया गया. एसडीआएफ के चालीस से ज्यादा जवान आग पर काबू पाने की कोशिश करते रहे. चूंकि आग तीन मंजिला इमारत में लगी थी, लिहाजा फायर बिग्रेड को हाइड्रोलिक प्लेटफार्म का उपयोग करना पड़ा.  आग लगने की खबर सुनकर एसडीआर के डी जी  गिरधारी नायक भी मौके का जायजा लेने पहुंचे.

आधा दर्जन से ज्यादा फायर ब्रिगेड की गाड़ियों से चार-पांच घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. डूमरतराई थोक मार्केट के जिस दुकान में आग लगी थी, उससे लगी हुई दर्जनों और दुकानें थी. आग पर काबू ना पाने की स्थिति में हालात बेकाबू हो सकते थे.