Rajasthan News: राजस्थान विधानसभा में आज प्रश्नकाल के दौरान हंगामा देखने को मिला। नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली को लेकर उद्योग मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने तीखी टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि जूली सिर्फ नेता प्रतिपक्ष की भूमिका नहीं निभाना चाहते, बल्कि डिप्टी स्पीकर बनने की भी इच्छा रखते हैं।

पद की गरिमा बनाए रखें
सदन में राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि पूरे सत्र के दौरान प्रश्नकाल की व्यवस्था स्पष्ट थी। प्रत्येक विधायक को अपने प्रश्न के बाद दो पूरक प्रश्न पूछने का अवसर दिया गया, लेकिन अन्य किसी सदस्य को अतिरिक्त प्रश्न पूछने की अनुमति नहीं थी। उन्होंने कहा, “नेता प्रतिपक्ष को हर बार अतिरिक्त प्रश्न पूछने दिया गया, जिससे एक प्रश्न पर चार-चार पूरक प्रश्न आ रहे थे। उन्हें अपने पद और मर्यादा का सम्मान करना चाहिए।”
कांग्रेस के पास कोई ठोस मुद्दा नहीं
इससे पहले संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल ने भी कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस के पास कोई ठोस मुद्दा नहीं है और वह सदन में हंगामा करके कार्यवाही से बचना चाहती है। उन्होंने कहा, “हमने तीन बार कांग्रेस से विषय रखने का आग्रह किया, लेकिन उनके पास कोई ठोस मुद्दा नहीं निकला। उनका आचरण अनुचित है, वे सदन की व्यवस्था को नहीं मानते और न ही नियमों का पालन करते हैं।”
टीकाराम जूली को स्पीकर की चेतावनी
प्रश्नकाल के दौरान बार-बार सवाल उठाने पर विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने टीकाराम जूली को टोका। उन्होंने कहा, “हर प्रश्न पर आप खड़े नहीं हो सकते। सुबह से आपने छह प्रश्न पूछे हैं, जो आपके विधानसभा क्षेत्र से जुड़े भी नहीं थे।” इसके बाद उद्योग मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने इस पर तंज कसते हुए उनकी मंशा पर सवाल खड़े किए।
पढ़ें ये खबरें
- भाद्रपद अमावस्या 2025: पितरों को तर्पण और दान-पुण्य का सबसे शुभ दिन, जानें तारीख, महत्व और पूजा-विधान…
- Toyota Camry Sprint Edition: दमदार हाइब्रिड इंजन, लग्जरी फीचर्स और स्पोर्टी डिजाइन के साथ लॉन्च
- Lokayukta की बड़ी कार्रवाई: अनुसूचित जाति विकास के अधिकारी को 1 लाख की रिश्वत लेते दबोचा, जांच को दबा कर रखने के एवज में मांगी थी 5 लाख की घूस
- IED ब्लास्ट में शहीद DRG जवान दिनेश नाग को दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर: शहीद पति का पार्थिव शरीर देख बिलख पड़ी गर्भवती पत्नी, कहा- मेरे पति देश के लिए शहीद हुए हैं, मुझे उन पर गर्व है
- Exclusive : बस्तर ओलंपिक में ट्रैक सूट खरीदी घोटाला! टेक्निकल बिड में पास कंपनियों का आइटम कोड एक समान, खास कंपनी को लाभ पहुंचाने नियमों से खिलवाड़