Rana Sanga Controversy: समाजवादी पार्टी (SP) के सांसद रामजीलाल सुमन द्वारा मेवाड़ के वीर योद्धा महाराणा सांगा पर की गई टिप्पणी का विरोध बढ़ता जा रहा है। देशभर में इस बयान के खिलाफ प्रदर्शन हो रहे हैं, वहीं राजस्थान में सर्व हिंदू समाज और राजपूत समाज में खासा आक्रोश है।

बूंदी में सोमवार को राजपूत समाज से जुड़े लोगों ने बहादुर सिंह सर्किल पर विरोध प्रदर्शन किया और सांसद को निलंबित करने की मांग को लेकर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। करणी सेना ने चेतावनी दी है कि अगर सांसद राजस्थान आते हैं, तो उनका विरोध किया जाएगा और जूते की माला पहनाकर स्वागत किया जाएगा।
“राजस्थान में अब सोच-समझकर आएं”
प्रदर्शन के दौरान राजपूत समाज के लोगों ने सांसद की तस्वीर को जलाकर अपना गुस्सा जाहिर किया। करणी सेना ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि सांसद को अब राजस्थान में अपनी सुरक्षा के साथ आना होगा। करणी सेना के संभागीय अध्यक्ष बुंदेल सिंह ने कहा कि सांसद रामजीलाल सुमन ने लोकसभा में महाराणा सांगा के खिलाफ टिप्पणी कर हिंदू और राजपूत समाज का अपमान किया है। उन्होंने कहा, “इतिहास के महान योद्धा का अपमान करने वाले सांसद की संसद सदस्यता तुरंत रद्द की जानी चाहिए।”
“संकीर्ण मानसिकता वाले सांसद बर्दाश्त नहीं”
प्रदर्शन में शामिल युवाओं ने सांसद के खिलाफ नारेबाजी की और उनकी टिप्पणी को आपत्तिजनक बताया। करणी सेना के संभाग अध्यक्ष बुंदेल सिंह राठौड़ ने कहा कि “संकीर्ण विचारधारा रखने वाले सांसदों को संसद में जगह नहीं दी जानी चाहिए। एक महान योद्धा के खिलाफ इस तरह की टिप्पणी करना पूरी तरह गलत है।”
एसडीएम ने लिया ज्ञापन
श्री राजपूत करणी सेवा और क्षत्रिय शिक्षा प्रचारिणी समिति के आह्वान पर बहादुर सिंह सर्किल से कलेक्ट्रेट तक प्रदर्शन का कार्यक्रम था, लेकिन राज्यपाल के दौरे के कारण कलेक्ट्रेट के बाहर आमजन का प्रवेश बंद था। इसलिए प्रदर्शनकारियों ने बहादुर सिंह सर्किल पर ही प्रदर्शन किया। इस दौरान बूंदी एसडीएम एच.डी. सिंह मौके पर पहुंचे, प्रदर्शनकारियों की बात सुनी और ज्ञापन लिया। ज्ञापन में राष्ट्रपति से सांसद की तत्काल सदस्यता रद्द करने की मांग की गई है।
प्रदर्शन में करणी सेना के संभाग उपाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह मंडलिया, जिला अध्यक्ष चंद्र सिंह शक्तावत, जिला उपाध्यक्ष अजय सिंह हाड़ा, अनिरुद्ध सिंह हाड़ा, जिला सचिव विश्वेंद्र सिंह तंवर, सह सचिव जनक सिंह, सचिव भूपेंद्र सिंह सहित हिंदू संगठनों के कई पदाधिकारी मौजूद रहे।
पढ़ें ये खबरें
- भाजपा की सरकार में ही ऐसा क्यों? माघ मेला क्षेत्र में साधु-संतों-भक्तों के साथ हुए दुर्व्यवहार को लेकर भड़के अखिलेश यादव, लगाए गंभीर आरोप
- गर्लफ्रेंड ने छत पर मिलने बुलाया, पिता ने प्रेमी को छत से दे दिया धक्का, अस्पताल में भर्ती
- ट्रंप को नोबेल गिफ्ट किए जाने पर भड़का फाउंडेशन, कहा- अवॉर्ड ट्रांसफर नहीं कर सकते
- जमुई: 50 लाख लूटकांड में शामिल एक और आरोपी गिरफ्तार, आरोपी के पास से कट्टा, 13 हजार रुपए और लूट में इस्तेमाल बाइक बरामद
- Today’s Top News: सगाई समारोह में जा रही बस पलटने से 5 की मौत… 87 यात्री घायल, उठाव में गड़बड़ी पर राइस मिल से 16 करोड़ का धान जब्त, मुठभेड़ में मारे गए 4 महिला नक्सलियों समेत 6 के शव बरामद, रायपुर DEO कार्यालय में आगजनी की होगी जांच, धर्मांतरित महिला के शव दफनाने पर विवाद… समेत पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें

