Isha Ambani: सोने की साड़ी के साथ पहना हीरों से जड़ा कमर बेल्ट

बेटी ईशा अंबानी पीरामल जहां भी जाती हैं, हमेशा पर्फेक्ट दिखती हैं

हाल ही में ईशा किसी पार्टी में पहुंची थी जहा उन्होंने साड़ी पहनी हुई थी

यह साड़ी  मशहूर फैशन डिजाइनर अबु जानी और संदीप खोसला ने डिज़ाइन किया है

ईशा की इस साड़ी पर डिजाइनर ने गोल्ड का भी काम था

इस साड़ी को ईशा ने एक ऑफ-शोल्डर ब्लाउज के साथ कैरी किया था

साड़ी की जो सबसे खास बात है वो है इसकी डायमंड बेल्ट

500 करोड़ में बिका ईशा अंबानी का आलीशान बंगला, कौन है घर का नया मालिक