रायपुर- पुलिस ने सोमवार को ताज नगर, राजा तालाब और तेलीबांधा इलाके में काम्बिंग गश्त कर अड्डेबाजी कर रहे बदमाशों को हिरासत में लिया. शनिवार को हिस्ट्री शीटर यावर अली के बेटे अरबाज अली के साथ चाकूबाजी की घटना के बाद पुलिस ने कार्रवाई की है.
गौरतलब है कि शहर के राजा तालाब, तेलीबांधा के चाकूबाजी की घटना बढ़ गई है. इसके चलते पुलिस बदमाशों पर कार्रवाई तेज कर दी है. कार्रवाई में पुरानी बस्ती सीएसपी कृष्णकुमार पटेल, कोतवाली सीएसपी डीसी पटेल सहित 6 से 7 टीआई शामिल थे. 15 से 20 गुंडा बदमाशों को पकड़कर थाने लाया गया.
एसएसपी आरिफ शेख के निर्देश पर कार्रवाई की गई. थाने लाए गए बदमाशों के पास से नशीली प्रदार्थ बरामद किया. सभी के पास से सॉल्यूशन मिला है. कइयों के पास गांजे का चिलम भी मिला.
बता दें कि तेलीबांधा में रविवार को एक व्यापारी पर हमला हुआ था. राजा तालाब में भी कुछ बदमाशों ने एक युवक को चाकू मारकर घायल किया था.