सूरज गुप्ता, बलरामपुर। छत्तीसगढ़ में भी महिलाओं की चोटी कटने की कई घटनाएं होने के बाद बलरामपुर जिले में इस घटना के पीछे अनजान शक्ति और भूत-प्रेत होने की अफवाह फैल गई है। अफवाह की वजह से अंधविश्वास ऐसा कि अस्पताल में भी झाड़-फूंक चालू हो गया है।
मामला झारखंड की सीमा से लगी करचली गांव का है यहां शनिवार को एक महिला की चोटी कटने की घटना हुई थी। घटना के बाद महिला बेहोश हो गई थी जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था। रविवार की रात को परिजना अस्पताल में झाड़-फूंक करने वाली एक महिला को लेकर आए थे।
जो अस्पताल के अंदर ही झाड़-फूंक चालू कर दी। जिसे देखने के लिए अस्पताल में मजमा लग गया। बताया जा रहा है कि जिस दौरान वहां यह सब हो रहा था उस दौरान अस्पताल में डॉक्टर और नर्स भी मौजूद थे।
वहीं इस घटना के बाद पूरे इलाके में अफवाहों का बाजार गर्म है। लोग अंधविश्वास की वजह से लोग अपने घरों के सामने प्रवेश द्वार पर नीम पत्ता और नींबू मिर्च लटका रहे हैं। इलाके में हर घर के सामने नीम पत्ता और नींबू मिर्ची लटकी नजर आ रही है। लोगों का मानना है कि इससे भूत-प्रेत और कोई अनजानी शक्ति घर में प्रवेश करके महिलाओं की चोटी न काट ले।
देखिए वीडियो
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=MCk1y3CRgGA[/embedyt]