देहरादून। उत्तराखंड में चारधाम यात्रा ( Chardham Yatra 2025) की तैयारियां जोर शोर से चल रही हैं। धामी सरकार श्रद्धालुओं को ज्यादा से ज्यादा सुविधा देने के लिए काम कर रही है। इसी बीच डीजी स्वास्थ्य डॉ. सुनीता टम्टा ने कहा कि चारधाम यात्रा से पहले स्वास्थ्य विभाग तैयारी में जुट गया है। उन्होंने कहा कि चारधाम मार्ग पर डॉक्टरों की तैनाती बढ़ाई जाएगी। ऋद्धालुओं की सेहत का ख्याल रखने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है।
READ MORE : Chardham Yatra 2025: तीन दिन में 6 लाख से अधिक श्रद्धालुओं कराया रजिस्ट्रेशन, जानिए केदारनाथ का क्या है आंकड़ा
1200 स्वास्थ्य कर्मियों की तैनाती
डीजी स्वास्थ्य डॉ. सुनीता टम्टा ने बताया कि चारधाम मार्ग ( Chardham Yatra 2025 ) पर 1200 स्वास्थ्य कर्मियों की तैनाती का निर्णय लिया गया हैं। स्वास्थ्य मित्र और पैरामेडिकल स्टाफ को भी तैनात किया जाएगा। हमने केंद्र सरकार से हमने इस बार 25 से 30 विशेषज्ञ डॉक्टर्स मांगे है। जिनमें फिजिशियन, सर्जन, ऑर्थो और गायनी चार स्पेशलिस्ट डॉक्टर को लेकर भारत सरकार से हमारी बात हुई है। वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि यात्रा तैयारी को लेकर वह खुद दो हाई लेवल मीटिंग कर चुके हैं। जिसमें उन्होंने अधिकारियों को सभी व्यवस्थाएं बेहतर करने के निर्देश दिए हैं।
READ MORE : देवभूमि का हो रहा विकास, धामी बोले- रूद्रपुर में मेडिकल कॉलेज का निर्माण, नजूल भूमि पर बंगाली समाज के परिवारों को दिया मालिकाना हक
30 अप्रैल से चारधाम यात्रा
बता दें कि 30 अप्रैल से चारधाम यात्रा 2025( Chardham Yatra 2025) की शुरुआत होने जा रही है। 30 अप्रैल को गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुलेंगे। इसके बाद, केदारनाथ धाम (Kedarnath Yatra 2025) के कपाट 2 मई (प्रात: 7 बजे) और बद्रीनाथ धाम के कपाट 4 मई को खुलेंगे। चारधाम यात्रा के लिए श्रद्धालुओं में काफी उत्साह है। तीन दिन के भीतर 6 लाख से अधिक श्रद्धालु ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं। केदारनाथ धाम के लिए 1,95,709 और बद्रीनाथ धाम के लिए 1,85,377 श्रद्धालुओं ने रजिस्ट्रेशन कराया है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें