Imran Masood Support Mutton Ban On Chaitra Navratri: दिल्ली में ईद (Eid) और चैत्र नवरात्रि से पहले मटन को लेकर सियासत गरमा गई है। बीजेपी ने मुस्लिम भाईयों को मीट की जगह मीठी सेवइयां खाने की सलाह दी। दिल्ली की ‘मटन पॉलिटिक्स’ (Mutton Politics) में अब कांग्रेस सांसद इमरान मसूद की एंट्री हुई है। मसूद बीजेपी की मटन पर बैन की डिमांड का समर्थन करते हुए कहा कि 10 दिन मीट नहीं खाओगे तो घिस नहीं जाओगे। हमें एक दूसरे के धर्म का सम्मान करना चाहिए।
बता दें कि 30 मार्च से चैत्र नवरात्रि शुरू हो रहा है। वहीं 1 अप्रैल को ईद का त्योहार हो सकता है। इसे लेकर दिल्ली बीजेपी के कई विधायकों ने दिल्ली में मटन का दुकान बंद करने की डिमांड की है। भाजपा विधायक नीरज बसोया (Neeraj Basoya) ने नवरात्रि में मीट दुकानों को बंद करने की मांग करते हुए कहा कि मुस्लिम भाई लोग ईद पर सेवइयां खाएं, मटन खाने की जरूरत नहीं हैं।
मामले में कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने कहा कि मैं तो मीट खाता नहीं हूं। इसमें अगर एक दिन मीट नहीं खाओगे तो दिक्कत क्या है? अगर 10 दिन मीट नहीं खाओगे तो कोई घिस नहीं जाओगे।सांसद ने आगे कहा कि हमें एक-दूसरे के धर्म और पर्व का सम्मान करना चाहिए। यह भारतीय संस्कृति का हिस्सा है। हमें सभी का सम्मान करना चाहिए। दूसरे को अगर इससे खुशी मिल रही है तो उसको खुशी देने में दिक्कत क्या है।
डोनाल्ड ट्रंप ने भारत को फिर दिया बड़ा झटका, जानें टैरिफ और कच्चे तेल को लेकर क्या नया ऐलान किया
बीजेपी विधायक रविंदर नेगी ने उठाया था मुद्दा
वहीं बीजेपी विधायक रविंदर नेगी (Ravinder Singh Negi) ने कहा, “नवरात्रि में मीट की दुकानें मंदिरों के भी आगे मीट की दुकान लगाते हैं। हिन्दुओं का पर्व है, मीट की दुकानें देखकर हमारी आस्था को ठेस पहुंचती है। हिन्दू आस्था को ठेस पहुंचती है। मीठी ईद पर सेवइयां खाएं, बकरा न खाएं। मीठी ईद पर बकरा काटने की जरूरत नहीं। पटपड़गंज विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक ने कहा कि कुछ दिन पहले जब मैं मंगलवार को मंदिर गया तो देखा कि मंदिर के ठीक सामने मीट की दुकान खुली हुई थी। यह देखकर मुझे बहुत बुरा लगा, इसलिए मैंने व्यापारियों से मंगलवार को मंदिरों के बाहर की दुकानें बंद करने का अनुरोध किया। उन्होंने सहर्ष स्वीकार किया और अब पटपड़गंज में मंगलवार को दुकानें बंद होने लगी हैं…हम चाहते हैं कि नवरात्रि के पवित्र व्रत के दौरान मंदिरों के सामने मीट की दुकानें बंद रहें। मैं इस बारे में डीएम को पत्र भी लिखूंगा। मैं अपनी विधानसभा में मंगलवार को मीट की दुकानें बंद रखने की पूरी कोशिश करूंगा।
यह मीठी ईद है, बकरा ईद नहीं
वहीं बीजेपी सांसद योगेंद्र चंदौलिया ने कहा, नवरात्रि त्योहार की गरिमा को बनाए रखने के लिए मीट की दुकान बंद होनी चाहिए। अगर मीट शॉप मालिक मंगलवार को दुकान बंद करना चाहें तो मंगलवार को कर सकते हैं। बीजेपी विधायक अजय महावर ने कहा, खुले में मांसाहारी भोजन काटना, बेचना और पकाना बंद करना चाहिए। यह मीठी ईद है। बकरा ईद नहीं है। हिंदुओं की भावनाओं का भी ध्यान रखा जाना चाहिए। नवरात्रि के दौरान मांसाहारी/ मटन की खुले में बिक्री और खाना पकाना बंद करना चाहिए. एमसीडी, प्रवर्तन एजेंसियों को पत्र लिखा है।
जम्मू कश्मीर में भी बीजेपी ने उठाया मुद्दा
दिल्ली के बाद जम्मू कश्मीर में BJP ने नवरात्रि और मीट शॉप का मुद्दा उठाया है। जम्मू-कश्मीर में भाजपा विधायक विक्रम रंधावा और अरविंद गुप्ता ने नवरात्रि के दौरान मीट और शराब की दुकानें बंद करने की मांग की है। भाजपा विधायकों का कहना है कि लोगों की धार्मिक भावनाओं का सम्मान किया जाना चाहिए। प्रशासन को नवरात्रि के दौरान जम्मू-कश्मीर, खासकर जम्मू क्षेत्र में मीट और शराब की दुकानें बंद करने का आदेश लागू करना चाहिए।
भारत ने कश्मीर पर पाकिस्तान को अंतिम चेतावनी दीः कहा- ‘PoK खाली करो नहीं तो हम…’, जानिए और क्या कहा
यूपी-बिहार से दिल्ली पहुंचा मीट पर सियासत
बता दें कि मीट पर सियासत यह पहली बार नहीं हो रही है। यूपी की योगी सरकार में तो मटन पॉलिटिक्स जमकर चली है। पिछले वर्ष सासव महीने और शारदीय नवरात्रि में मटन दुकानों को बंद करने को लेकर जमकर राजनीति हुई थी। साथ ही लोकसभा चुनाव से पहले बिहार में भी मटन और मछली पॉलिटिक्स जमकर चली थी। नवरात्रि में राजद नेता तेजस्वी यादव ने मछली खाने का वीडियो शेसर कर बीजेपी पर निशाना साधा था। हालांकि उनका ये दांव उल्टा पड़ गया था और राजद को लोकसभा चुनाव में हार का मुंह देखना पड़ा था। इससे पहले भी इस तरह के त्योहारी सीजन्स पर मीट और मीट की दुकानों को लेकर बीजेपी और हिंदूवादी नेताओं के द्वारा विरोध किया जा चुका है।
Gmail भी AI सर्च इंजन से होगी लैस, ये काम हो जाएगा आसान
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक