दिल्ली. माल एवं सेवाकर (जीएसटी) कलेक्शन चालू वित्त वर्ष के आखिरी महीने मार्च में बढ़कर 1.06 लाख करोड़ रुपये के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। इस तरह इसने पिछले साल हुए कलेक्शन के रिकॉर्ड को तोड़ दिया।

देश में जीएसटी व्यवस्था लागू होने के बाद यह अब तक की सबसे अधिक वसूली है। इससे पहले, फरवरी महीने में 97,247 करोड़ रुपये का जीएसटी संग्रह हुआ था। जीएसटी अनुपालन में सुधार के साथ रिटर्न की संख्या बढ़ने से जीएसटी संग्रह में तेजी आई है।

मार्च 2019 में कुल 1,06,577 करोड़ रुपये का जीएसटी राजस्व प्राप्त हुआ। इसमें केंद्रीय जीएसटी (सीजीएसटी) संग्रह 20,353 करोड़ रुपये, राज्य जीएसटी (एसजीएसटी) 27,520 करोड़ रुपये और एकीकृत जीएसटी (आईजीएसटी) 50,418 करोड़ रुपये तथा उपकर 8,286 करोड़ रुपये रहा है। 31 मार्च 2019 तक संक्षिप्त बिक्री रिटर्न या जीएसटीआर 3बी भरने वालों की संख्या 75.95 लाख रही।