लोकसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां दमखम के साथ मैदान में उतर चुकी हैं.लोगों को रिझाने के लिए नेताओं की तोबड़तोड़ सभाएं जारी है. इसी क्रम में हूजूरनगर में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी लोगों की बीच पहुंचे. जहां पर भीड़ इतनी ज्यादा थी की धक्का-मुक्की का माहौल तैयार हो गया,लोग राहुल गांधी से मिलने के लिए पुलिस को भी खदेड़ने लगे. ऐसे में पुलिस को लोगों पर काबू पाने के लिए लाठीचार्ज करना पड़ा. जैसे ही पुलिस ने लोगों पर लाठी चलाना शुरू किया, राहुल गांधी ने पुलिस को ऐसा करने से साफ मना कर दिया.
राहुल गांधी नहीं चाहते थे की उनकी वजह से लोगों पर लाठियां चलाई जाएं.नतीजन पुलिस ने भी राहुल गांधी की बात को मानते हुए लोगों पर लाठी चालाना बंद कर दिया. इसे एक बात को सिद्ध है कि राहुल गांधी जनता का दिल जीतना भी जानते हैं.
देखिए वीडियो….
What happened when public was lathicharged in the presence of Congress President Rahul Gandhi… Mr Gandhi not just stopped the cop but even met the people gathered at Huzurnagar, district Suryapet public meet… pic.twitter.com/YrYd9ZJiIt
— Supriya Bhardwaj (@Supriya23bh) April 1, 2019