प्रदीप गुप्ता कवर्धा.जिले में चिलचिलाती गर्मी बढ़ने के साथ ही पानी की किल्लत साफ दिखने लगी है.जिले के ग्रामीण क्षेत्र में सबसे ज्यादा पानी की समस्या दिखाई दे रही है.
जिले के पंडरिया ब्लाक के बासाटोला, बिरहूलडीह, छीरपानी, छीन्दीडीह, घोघरा और बोडला ब्लाक के सरोदा दादर सहित दर्जनों गांवों में आज भी झिरिया का पानी ही एक मात्र सराहा बना हुआ है. लोग झिरिया का पानी पीने के लिए मजबूर हैं.
शहर में जहां नगर पालिका से पानी सप्लाई के कारण समस्या बडी नजर नहीं आ रही है कवर्धा ब्लाक के ही इंदौरी, दुधिया, अगरी सहित दर्जनों गांव पानी की गंभीर समस्या शुरू हो चुकी हैं। पानी की समस्या को देखते हुए पीएचई विभाग में कंट्रोल रूम स्थापित किये गए है, लेकिन एक साथ दर्जनों गांवों में पानी की पूर्ति कर पाना संभव नहीं है. पानी जिलेवासियों के लिए सबसे बडी समस्या बना हुआ है. गर्मी के अभी तो पूरे दो महीने बाकी है ऐसे में आने वाले दिनों में यह समस्या और भी ज्यादा विकराल रूप ले सकती है.
पानी के मामले में अब सत्ता दल जहां पंचायत स्तर पर टैंकर की व्यवस्था कर पानी आपूर्ति की बात कह रहा है तो वहीं जिला प्रशासन भी इस समस्या से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार रहने का दावा कर रहा है.