मनोज यादव कोरबा. छत्तीसगढ़ में लोकसभा के चुनावी दंगल में जोगी बसपा गठबंधन को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे थे. अब खबर आ रही थी कि पूर्व सीएम अजीत जोगी कोरबा से चुनाव नहीं लड़ेंगे. इसी के साथ ही अब अजीत जोगी के कोरबा लोकसभा चुनाव से लड़ने का सस्पेंस खत्म हो गया है.
2019 के लोकसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ की सभी सीटों पर बसपा पार्टी चुनाव ल़ड़ेगी. गठबंधन में जोगी कांग्रेस ने सारी सीटें बसपा के लिए छोड़ दी हैं.जोगी की पार्टी से लोकसभा चुनाव में कोई भी उम्मीदवार नहीं उतारा जा रहा है.
बता दें कि कोरबा लोकसभा से सरदार परमीत सिंह बसपा जोगी कांग्रेस प्रत्याशी होंगे. नामांकन दाखिल करने के लिए सरदार परमीत सिंह अपने समर्थकों के साथ कलेक्टर परिसर पहुंच चुके हैं .इससे अब अजीत जोगी के चुनाव लड़ने की उम्मीद पूरी तरह खत्म हो गई है.