RR vs KKR, IPL 2025: आज शाम आईपीएल सीजन 18 के छठे मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (RR) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) आमने-सामने होंगी। RCB के खिलाफ सीजन के पहले मैच में अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) की कप्तानी वाली डिफेंडिंग चैंपियन KKR को हार का सामना करना पड़ा था, जबकि नियमित कप्तान संजू सैमसन की गैरमौजूदगी में कार्यवाहक कप्तान रियान पराग के साथ उतरी RR को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने हराया था। ऐसे में अब दोनों टीमें जीत का खाता खोलने के इरादे से उतरेंगी।

RR और KKR के बीच यह मुकाबला आज शाम 7:30 बजे से गुवाहाटी के बरसापारा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। आइए, मैच से पहले पिच रिपोर्ट, हेड-टू-हेड आंकड़ों समेत कुछ अहम अपडेट्स पर एक नजर डालते हैं।

KKR या RR – किसका पलड़ा भारी?

आईपीएल 2025 में अब तक जीत का खाता न खोल पाने वाली राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी। दोनों टीमें वापसी के इरादे से उतरेंगी, लेकिन कागजों पर KKR का पलड़ा भारी नजर आ रहा है। राजस्थान के कार्यवाहक कप्तान रियान पराग के लिए यह मुकाबला एक बड़ी परीक्षा होगा, क्योंकि पिछले मैच में उनके कुछ फैसले सवालों के घेरे में आ गए थे। दूसरी ओर, संजू सैमसन ने इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में उतरकर अच्छी बल्लेबाजी जरूर की थी, लेकिन राजस्थान की टीम विशाल लक्ष्य को हासिल करने में नाकाम रही थी।

KKR की सबसे बड़ी चिंता – वरुण की फॉर्म

कोलकाता के लिए सबसे बड़ी परेशानी उनके स्टार स्पिनर वरुण चक्रवर्ती की लय में न होना है। पिछले मैच में विराट कोहली और फिल सॉल्ट ने उनके खिलाफ जमकर रन बनाए थे। ऐसे में कोलकाता चाहेगा कि वरुण इस मुकाबले में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करें। इसके अलावा, पिछले मैच में कप्तान अजिंक्य रहाणे और सुनील नरेन के जल्दी आउट होने के बाद KKR का मध्यक्रम पूरी तरह बिखर गया था। वेंकटेश अय्यर और आंद्रे रसेल के गैर-जिम्मेदाराना शॉट्स ने टीम की हालत और खराब कर दी थी। इस बार टीम प्रबंधन उम्मीद करेगा कि बल्लेबाज ज्यादा समझदारी से खेलें।

क्या नॉर्त्जे लौटेंगे मैदान पर?

KKR के खेमे में सबसे बड़ा सवाल दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज एनरिच नॉर्त्जे की फिटनेस को लेकर है। पीठ की जकड़न के चलते वह पिछले मैच में नहीं खेल पाए थे। अगर वह फिट होते हैं, तो स्पेंसर जॉनसन की जगह प्लेइंग-11 में वापसी कर सकते हैं। हालांकि, अगर उनकी फिटनेस पूरी तरह ठीक नहीं हुई, तो कोलकाता शायद अपनी टीम में ज्यादा बदलाव नहीं करेगा।

राजस्थान के गेंदबाजों की अग्निपरीक्षा

राजस्थान की सबसे बड़ी चिंता उसकी गेंदबाजी है। पिछले मैच में सनराइजर्स के खिलाफ जोफ्रा आर्चर ने चार ओवर में 76 रन लुटा दिए थे, जबकि फजलहक फारूकी और महेश थीक्षाना भी कुछ खास नहीं कर सके थे। राजस्थान के लिए यह मुकाबला करो या मरो जैसा होगा, और अगर उनके गेंदबाज लय में नहीं लौटे, तो कोलकाता के बल्लेबाज इसे भुनाने में देर नहीं लगाएंगे।

अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या KKR अपनी मजबूती को बरकरार रखते हुए जीत की राह पर लौटती है या फिर राजस्थान अपनी गलतियों से सीखकर पहली जीत दर्ज करती है। बहरहाल, यह तय है कि आज शाम दोनों टीमों के बीच मुकाबला रोमांचक होने वाला है!

राजस्थान और कोलकाता के हेड-टू-हेड आंकड़े

राजस्थान और KKR के बीच कड़ी टक्कर रही है। हेड-टू-हेड की बात करें तो दोनों टीमों के बीच आईपीएल में अब तक कुल 29 मैच हुए हैं, जिसमें दोनों ने 14-14 मुकाबले जीते हैं, जबकि एक मैच बेनतीजा रहा है। गुवाहाटी में दोनों टीमें दूसरी बार आमने-सामने होंगी।

बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम की पिच रिपोर्ट

गुवाहाटी के बरसापारा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की पिच बैटिंग फ्रेंडली होती है। यहां अब तक हाई-स्कोरिंग मुकाबले देखने को मिले हैं। इस मैदान पर अब तक 4 IPL मैच खेले गए हैं, जिनमें से 2 में पहले बैटिंग करने वाली टीम को जीत मिली, एक मुकाबला चेज करने वाली टीम ने जीता और एक मैच बेनतीजा रहा। यहां का सर्वाधिक टीम स्कोर 199/4 है, जो राजस्थान ने 2023 सीजन में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ बनाया था।

राजस्थान और कोलकाता दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

राजस्थान रॉयल्स

यशस्वी जायसवाल, नीतीश राणा, रियान पराग (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिमरॉन हेत्मायर, शुभम दुबे, जोफ्रा आर्चर, महेश तीक्ष्णा, तुषार देशपांडे, संदीप शर्मा, फजलहक फारूकी।

कोलकाता नाइट राइडर्स

क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), अंगकृष रघुवंशी, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, स्पेंसर जॉनसन/एनरिच नॉर्त्जे, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती।

मैच कहां देख सकेंगे लाइव?

कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच IPL 2025 के इस मैच को आप अपने स्मार्टफोन में JioCinema ऐप पर ऑनलाइन देख सकते हैं। इसके अलावा, टेलीविजन पर Star Sports के चैनलों पर भी मैच का लुत्फ उठा सकते हैं। मैच से जुड़े लाइव अपडेट दर्शक Lalluram.com पर भी देख और पढ़ सकते हैं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H