
लखनऊ. ईद के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशभर में 32 लाख मुस्लिमों को सौगात-ए-मोदी किट (Modi Kit) देने की घोषणा की है. इसे लेकर मायावती ने पीएम मोदी पर निशाना साधा है. उन्होंने इस कदम को राजनीतिक स्वार्थ से प्रेरित बताया. मायावती ने आरोप लगाया है कि मोदी किट (Modi Kit) देने की घोषणा केवल राजनीतिक स्वार्थ के लिए की गई है. उन्होंने X पर पोस्ट कर भाजपा को आड़े हाथों लिया है.

मायावती ने लिखा है कि ‘भाजपा द्वारा ईद, बैसाखी, गुड फ्राइडे, ईस्टर पर 32 लाख गरीब अल्पसंख्यक परिवारों तक ’सौगात-ए-मोदी’ के रूप में पीएम का ’प्रेम संदेश और भेंट’ पहुंचाने की घोषणा यह केवल इनका राजनीतिक स्वार्थ. जब मुस्लिम व बहुजन समाज जान-माल, मजहब की सुरक्षा को लेकर दुखी व चिन्तित तो इसका क्या लाभ?’
इसे भी पढ़ें : जब तक हिंदू सेफ है… 100 मुस्लिम परिवारों में 50 हिंदू परिवार सुरक्षित नहीं रह सकते, लेकिन 100 हिंदू घरों के बीच एक मुस्लिम परिवार सुरक्षित रहता है- योगी
इससे अच्छा रोजगार की स्थाई व्यवस्था करना था- मायावती
बहन जी ने आगे लिखा है कि ‘जबकि बेहतर होता अगर भाजपा की केन्द्र व राज्य सरकारें मुस्लिम व अन्य धार्मिक अल्पसंख्यक समाज के कुछ गरीब परिवारों को यह सौगात-ए-मोदी देने की बजाय उनकी अपार गरीबी, बेरोजगारी व पिछड़ापन आदि को दूर करने के लिए रोजगार की स्थायी व्यवस्था करतीं व उनकी सुरक्षा पर भी उचित ध्यान देती.’
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें