NTPC Green Energy Stocks: मंगलवार को शेयर बाजार बंद होने के बाद एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज को बड़ी जानकारी दी है. कंपनी ने बताया कि 25 मार्च यानी आज उन्हें राजस्थान अक्षय ऊर्जा निगम लिमिटेड से भैंसारा सोलर पीवी प्रोजेक्ट का तीसरा चरण मिल गया है, जिसकी क्षमता 100 मेगावाट है.

सोलर पीवी प्रोजेक्ट को व्यावसायिक संचालन शुरू करने का आधिकारिक प्रमाण पत्र मिल गया है. कंपनी की इस घोषणा के बाद अब माना जा रहा है कि आगामी बुधवार के सत्र यानी आज एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड कंपनी के शेयरों में एक्शन देखने को मिल सकता है. हालांकि खबर लिखे जाने तक कोई खास हलचल शेयर में नहीं देखी गई थी.

बता दें, एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी कंपनी देश की प्रमुख सरकारी बिजली कंपनी एनटीपीसी लिमिटेड की सहायक कंपनी है. एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी कंपनी का आईपीओ पिछले साल आया था.

भैंसारा सोलर पीवी प्रोजेक्ट का तीसरा चरण, जिसकी क्षमता 100 मेगावाट है. इसे 20 मार्च 2025 को शुरू किया जाना था, लेकिन इसे आधिकारिक तौर पर प्रमाण पत्र नहीं मिला. अब कंपनी के पास प्रमाण पत्र आने पर निवेशकों में उम्मीद की लहर है.

तीन चरणों में शुरू हुआ संचालन

एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी कंपनी ने 320 मेगावाट की भैंसारा सोलर पीवी परियोजना को तीन अलग-अलग चरणों में पूरा किया है. कंपनी ने सबसे पहले 160 मेगावाट के पहले चरण को 28 अगस्त 2024 को संचालन में लाया.

दूसरा चरण जो 60 मेगावाट का था, 7 जनवरी 2025 को शुरू किया गया, जबकि तीसरा और अंतिम चरण 100 मेगावाट का था जो 20 मार्च 2025 को शुरू हुआ और जिसे आज प्रमाण पत्र मिला है.

मंगलवार इस शेयर के लिए बुरा दिन साबित हुआ

एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी के लिए भले ही मंगलवार को सकारात्मक खबरें आई हों, लेकिन मंगलवार का कारोबारी सत्र कुछ खास नहीं रहा. बाजार बंद होने के बाद एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी का शेयर 3.48 फीसदी की गिरावट के साथ 100 रुपये के स्तर पर बंद हुआ. सोमवार को यह शेयर 103 रुपये के भाव पर बंद हुआ.

NTPC Green Energy Share Performance (प्रदर्शन):

एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी का शेयर पिछले 3 महीनों में 24 फीसदी की भारी गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है. हालांकि, पिछले 1 महीने में शेयर ने दो फीसदी का सकारात्मक रिटर्न दिया है. वहीं, पिछले एक हफ्ते में इसने चार फीसदी का रिटर्न दिया है.