बॉलीवुड एक्टर प्रतीक बब्बर (Prateik Babbar) अपनी शादी के बाद से ही सुर्खियों में बने हुए हैं. उनकी शादी में उनके परिवार के लोग शामिल नहीं हुए थे, या यूं कहें कि एक्टर ने अपने पिता राज बब्बर (Raj Babbar) को शादी में नहीं बुलाया था. वहीं, अब प्रतीक ने अपने नाम से अपने पिता राज बब्बर (Raj Babbar) का सरनेम भी हटा दिया है. गूगल में भी सर्च करने पर उनका नाम ‘प्रतीक स्मिता पाटिल’ (Prateik Smita Patil) दिखा रहा है. उनके इस फैसले पर अब उनके सौतेले भाई आर्य बब्बर (Arya Babbar) ने चुप्पी तोड़ी है.

प्रतीक ने अपने नाम से हटाया पिता का ‘बब्बर’ सरनेम

बता दें कि अपने एक इंटरव्यू में प्रतीक (Prateik) ने बताया था कि उन्होंने अपना नाम बदलकर ‘प्रतीक स्मिता पाटिल’ (Prateik Smita Patil) कर लिया है. एक्टर ने कहा, ‘मुझे इसके नतीजों की परवाह नहीं है. मुझे बस इस बात की परवाह है कि जब मैं यह नाम सुनूंगा तो मुझे कैसा महसूस होगा. मुझे पूरी तरह से अपनी मां स्मिता पाटिल (Smita Patil) के नाम और उनकी विरासत से जुड़ना है. मुझे नहीं लगता कि किसी और नाम को उस विरासत को दागदार करने की जरूरत है, अगर आप मेरी बात समझ रहे हैं. यह सिर्फ उनका नाम और उनकी विरासत होनी चाहिए. मैं यही बनने की कोशिश कर रहा हूं. मैं अपनी मां की तरह बनने की कोशिश कर रहा हूं, अपने पिता की तरह नहीं.’

Read More – Jheel Mehta और Aditya Dube ने रजिस्टर्ड कराई अपनी शादी, दूसरी बार शादी कर खुशी से झूम उठे दोनों …

आर्य बब्बर ने क्या कहा

प्रतीक (Prateik) के अपने नाम से पिता के सरनेम बब्बर हटाने के फैसले पर पिता राज बब्बर (Raj Babbar) की पहली वाइफ के बेटे आर्य बब्बर (Arya Babbar) ने रिएक्ट किया है. इसे लेकर बात करते हुए आर्य बब्बर (Arya Babbar) ने कहा, ‘मुझे बस इतना कहना है कि स्मिता मां हमारी भी मां हैं और वो कौन सा नाम नहीं रखना चाहते हैं और कौन सा नाम रखना चाहते हैं, ये उनकी पसंद है.’

Read More – Splitsvilla 13 के विनर Jay Dudhane ने पहाड़ों में Harshala Patil से की सगाई, सोशल मीडिया पर शेयर किया फोटो …

आर्य बब्बर (Arya Babbar) ने आगे कहा, ‘कल को मैं उठके अपना नाम आर्य बब्बर से आर्य कार्लुं, या राजेश कर लूं. मैं तब भी बब्बर ही रहूंगा ना. आप अपना नाम बदल सकते हैं, वजूद नहीं. रहूंगा तो बब्बर ही हूं, क्योंकि वजूद मेरा वो ही है, आप कैसे बदल सकते हो.’