मेरठ. उत्तर प्रदेश के मेरठ में लोहिया नगर थाना क्षेत्र की जाकिर कॉलोनी चौकी में आयोजित एक इफ्तार पार्टी को लेकर चर्चा हो रही है. चौकी के अंदर बिना अनुमति आयोजित इस रोजा इफ्तार कार्यक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसके बाद प्रशासन ने इस मामले में संज्ञान लिया है. मामले में एसएसपी ने कार्रवाई करते हुए चौकी प्रभारी शैलेन्द्र प्रताप को निलंबित कर दिया है.

गौरतलब है कि इसी चौकी का उद्घाटन हाल ही में 17 मार्च को एसएसपी ने किया था. इस मामले को लेकर पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि किसी भी आधिकारिक स्थल पर कार्यक्रम आयोजित करने के लिए पूर्व अनुमति आवश्यक होती है.

इसे भी पढ़ें : जब तक हिंदू सेफ है… 100 मुस्लिम परिवारों में 50 हिंदू परिवार सुरक्षित नहीं रह सकते, लेकिन 100 हिंदू घरों के बीच एक मुस्लिम परिवार सुरक्षित रहता है- योगी

बता दें कि रमजान का महीना चल रहा है. जिसमें मुस्लिम समुदाय के लोग रोज रखकर इबादत कर रहे हैं. तो वहीं विभिन्न राजनीतिक पार्टियों समेत कई लोग इफ्तार पार्टी का आयोजन कर रहे हैं. इसी कड़ी में जाकिर कॉलोनी चौकी में भी इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया था. जो अब सुर्खियों में है.