IPL में संजू सैमसन का शानदार रिकॉर्ड ...

IPL में संजू ने 169 मैचों की 164 पारियों में 4485 रन बनाए हैं

इसमें 3 शतक और 26 अर्धशतक शामिल हैं, उनका औसत 30.93 और स्ट्राइक रेट 139.41 का रहा है

वह पिछले एक दशक से राजस्थान के लिए सबसे अहम खिलाड़ी बने हुए हैं

भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज कोलकाता के खिलाफ राजस्थान की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं

उन्होंने 28.57 की औसत और 121.58 के स्ट्राइक रेट से 400 रन बनाए हैं

30 साल के विकेटकीपर-बल्लेबाज IPL में साल 2013 से खेल रहे हैं

IPL 2025: 15 रन बनाते है संजू सैमसन बनाएंगे ये खास रिकॉर्ड