
अजमेर. भिनाय क्षेत्र के बड़गांव सुरखंड में आज सुबह दो मासूम बच्चियां हादसे की शिकार हो गईं. दोनों रोज की तरह एक साथ अपने-अपने घर से खेलने निकलीं थी. दोनों खेलते-खेलते घर से करीब 500 मीटर दूर स्थित तालाब के नजदीक चलीं गई. कुछ समय बाद जब एक बच्ची (नैंसी मेवाड़ा) के दादा वहां स्थित मंदिर के दर्शन करने पहुंचे, तो अपनी पोती को तालाब में देख उनके पैरों तले जमीन खिसक गई. उन्होंने बच्ची को बाहर निकाला, लेकिन तब तक पोती की सांसें थम चुकी थी. उन्होंने ग्रामीणों को बुलाया, जिसके बाद दूसरी बच्ची (श्री साहू) को भी ढूंढकर तालाब से निकाला गया. दूसरी बच्ची की हालात काफी गंभीर बनी हुई है. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है.

जानकारी के मुताबिक, बच्चियां हर दिन मंदिरों में दर्शन करने जाती थीं. बड़गांव में चार मंदिर स्थित हैं, जिनमें शिव मंदिर, गणेश मंदिर, हनुमान मंदिर और सती मंदिर शामिल हैं. हादसे में शराब ठेकेदार कुलदीप मेवाड़ा की 3 साल की बेटी नैंसी मेवाड़ा की मौत हो गई, जबकि डॉक्टर मुकेश साहू की 4 साल की बेटी श्री साहू का इलाज सरवाड़ हॉस्पिटल में चल रहा है. यह दोनों बच्चियां अपने परिवार की इकलौती संतान थीं. इस हादसे से गांव में शोक की लहर है.
पुलिस ने शुरू की जांच
भिनाय थाना प्रभारी ओमप्रकाश ने बताया कि हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस ने अस्पताल जाकर परिजनों से जानकारी ली और मामले की जांच शुरू कर दी है और पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है.
- राजस्थान की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक