धौलपुर: राजस्थान के धौलपुर जिले के बाड़ी सदर थाना क्षेत्र में बुधवार दोपहर एक भीषण सड़क हादसा हुआ. बसेड़ी सड़क मार्ग पर स्थित कुहावनी गांव के पास एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो सड़क पर अचानक आए आवारा जानवर को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई. इस दुर्घटना में 24 वर्षीय विनोद कोली की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मृतक विनोद कोली मीरपुर गांव का रहने वाला था और उसकी शादी 20 दिन पहले, 6 मार्च को बरौली में हुई थी. बुधवार को वह अपने चाचा जगमोहन, भतीजे तरुण और नितिन के साथ बसेड़ी गया था. लौटते समय हादसा हो गया, जिसमें विनोद की मौके पर ही मौत हो गई.
घायलों का अस्पताल में इलाज जारी
हादसे के बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी. पुलिस ने घायलों को तुरंत बाड़ी के सरकारी अस्पताल पहुंचाया, जहां से गंभीर रूप से घायल तरुण और नितिन को धौलपुर रेफर कर दिया गया, जबकि जगमोहन का इलाज बाड़ी में ही जारी है.
पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा जाएगा शव
एएसआई कम्पोटर सिंह के अनुसार, स्कॉर्पियो चालक तेज रफ्तार में था, और अचानक सड़क पर आए जानवर से टकराने के डर से संतुलन बिगड़ गया, जिससे हादसा हुआ. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया है और दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही है.