
मुकेश मिश्रा, अशोकनगर। मध्य प्रदेश के अशोकनगर जिले में लोकायुक्त ने बड़ी कार्रवाई की है। सहायक मंडी उपनिरीक्षक को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है। आरोपी 15 हजार की घूस ले रहा था। इस दौरान लोकायुक्त की टीम ने दबोच लिया। फिलहाल इस मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।
प्रदेश में करप्शन के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे है। ताजा मामला अशोकनगर जिले के ईसागढ़ से सामने आया है। पूर्व नपा अध्यक्ष भूपेंद्र नारायण द्विवेदी ने लोकायुक्त ग्वालियर में शिकायत की थी। जिसमें उन्होंने बताया कि पत्नी का लाइसेंस बनवाने के लिए कृषि मंडी उपनिरीक्षक महेंद्र कनेरिया ने रिश्वत की मांग की है। मंडी में गल्ला व्यवसाय के लिए लाइसेंस दिलाने की बात पर 20 हजार रुपये मांगे थे। आखिरकार 15 हजार में सौदा तय हुआ था।
ये भी पढ़ें: लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई: अधिकारी को 13 हजार की रिश्वत लेते दबोचा, इस एवज में मांगी थी घूस
लोकायुक्त की टीम ने शिकायत का सत्यापन कराया। इसके बाद ग्वालियर लोकायुक्त निरीक्षक कविंद्र सिंह चौहान सहित 15 सदस्यीय टीम ने मंडी समिति के स्टाफ कक्ष में दबिश दी। जहां कृषि मंडी उपनिरीक्षक महेंद्र कनेरिया को 15 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ ट्रैप किया गया। फिलहाल आरोपी को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
ये भी पढ़ें: लोहा कारोबारी के ठिकानों पर जीएसटी का छापा: MP के इन जिलों में एक साथ मारी रेड, दस्तावेजों की जांच जारी…
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें