कमल वर्मा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के ग्वालियर (Gwalior) में ब्यूटी पार्लर (Beauty Parlour) जाने के लिए निकली महिला लापता हो गई। जिसके बाद पति दीवानों की तरह उसे ढूंढ रहा है। अब वह पुलिस के पास पहुंचा है और पत्नी को ढूंढ कर लाने की गुहार लगाई है।

ब्यूटी पार्लर का काम सीख रही थी महिला
दरअसल, सिरोल थाना क्षेत्र के हुरावली में रहने वाले शैलेंद्र यादव की पत्नी हेमा यादव ब्यूटी पार्लर का काम सीख रही थी। बीते 19 मार्च को वह घर से डोंगरपुर के लिए निकली लेकिन वापिस नहीं लौटी। उसका फोन भी बंद आ रहा है।

CCTV में जाते हुए दिखी पत्नी
शैलेंद्र ने एसपी कार्यालय में आवेदन देकर बताया कि हेमा से उसकी शादी 9 साल पहले हुई थी, जिससे उसके दो बच्चे हैं। हेमा के लापता होने से घर में बच्चे भी परेशान है। जिसके बाद पति शैलेंद्र ने पत्नी हेमा के ब्यूटी पार्लर जाने वाले सभी रास्तों के सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले हैं। जिसमें उसकी पत्नी जाती हुई दिखाई दी है। लेकिन उसके बावजूद उसका कुछ पता नहीं चल सका है।

पुलिस ने दिया जल्द ढूंढने का आश्वासन
उसका कहना है कि सरोल थाना पुलिस भी उसकी कोई मदद नहीं कर रही है। और यही वजह है कि उसे आज एसपी ऑफिस आना पड़ा। शैलेंद्र की शिकायत के बाद ASP निरजंन शर्मा ने थाना प्रभारी को जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने आश्वासन दिया है कि जल्द ही महिला को ढूंढ लिया जाएगा।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें