
हाल ही में एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) की पत्नी सोनाली सूद (Sonali Sood) का सोमवार देर रात को मुंबई-नागपुर हाईवे पर एक खतरनाक एक्सीडेंट हुआ था. इस दौरान सोनाली सूद (Sonali Sood) के साथ उनकी बहन और भांजा भी थे. मुंबई-नागपुर हाईवे पर एक ट्रक के साथ उनकी कार की जबरदस्त भिड़त हो गई थी. जिसके बाद नागपुर के मैक्स हॉस्पिटल उन्हें भर्ती कराया गया था. वहीं, अब वहां के डॉक्टर ने एक्टर की पत्नी का हेल्थ अपडेट दिया है.

बता दें कि सोनू सूद (Sonu Sood) की पत्नी सोनाली सूद (Sonali Sood) का इलाज नागपुर के मैक्स हॉस्पिटल में चल रहा है. वहीं, अब अस्पताल की तरफ से आधिकारिक तौर पर सोनाली सूद (Sonali Sood) का हेल्थ अपडेट सामने आया है. रिपोर्ट के अनुसार सोनाली सूद (Sonali Sood) और उनकी बहन और भांजे को नागपुर के मैक्स अस्पताल के इमरजेंसी डिपार्टमेंट में रोड एक्सीडेंट के बाद लाया गया था. अस्पताल में आने के समय तीनों ही लोग होश में थे और उनके वाईटल साइंस स्टेबल थे.
Read More – Splitsvilla 13 के विनर Jay Dudhane ने पहाड़ों में Harshala Patil से की सगाई, सोशल मीडिया पर शेयर किया फोटो …
आगे यह बताया गया है कि अस्पताल में लाने के बाद तीनों के टेस्ट किए गए थे. जिसमें कोई अंदरूनी चोट नहीं आई है. सोनाली सूद (Sonali Sood) के भांजे को तो मामूली चोट आई है. ऐसे में उन्हें फर्स्ट एड देकर डिस्चार्ज कर दिया गया था. मगर सोनाली और उनकी बहन अभी भी डॉक्टर की निगरानी में हैं और अच्छे से रिकवर कर रही हैं. अभी दोनों की हालत स्टेबल है.
Read More – Jheel Mehta और Aditya Dube ने रजिस्टर्ड कराई अपनी शादी, दूसरी बार शादी कर खुशी से झूम उठे दोनों …
फैंस को कहा थैंक्यू
बता दें कि सोनू सूद (Sonu Sood) ने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी पोस्ट कर कहा कि दुआ में बड़ी ताकत होती है. हमने एक बार फिर से महसूस किया है. आपकी दुआओं और मैसेज के लिए शुक्रिया. हम आपके सहयोग की सराहना करते हैं. सोनाली सूद (Sonali Sood) और फैमिली के दो अन्य सदस्य रिकवर कर रहे हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक