
मथुरा. सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें श्री राधा रमण जी को नाचते हुए दिखाया गया है. इस वीडियो में एआई (AI) का प्रयोग करके श्री राधा रमण जी को नचाया गया है. इसे लेकर पंचायत मंदिर श्री राधा रमण जी महाराज की ओर से एक पत्र जारी कर इस पर आपत्ति जताई गई है.

पुण्डरीक जी गोस्वामी ने पत्र को सोशल मीडिया पर शेयर किया है. पत्र में सूचित करते हुए लिखा गया है कि ‘श्री राधारमण जी के बदले हुए AI जनित वीडियो से सावधान रहें. यह देखा गया है कि AI संशोधित वीडियो श्री राधारमण जी के बारे में फैलाए जा रहे हैं, जो उनकी वास्तविक छवि और आध्यात्मिक स्वरूप को गलत तरीके से प्रस्तुत करते हैं. ऐसे बदलाव भ्रामक और अनादरजनक है.’
इसे भी पढ़ें : राणा सांगा को गद्दार कहने वाले सासंद रामजी लाल के घर पर करणी सेना का हमला, बुलडोजर लेकर पहुंचे कार्यकर्ता

हो सकती है कानूनी कार्रवाई
इसके बाद आगे चेतावनी लिखते हुए पत्र में कहा गया है कि ‘कृपया AI संशोधित वीडियो न बनाएं और न ही साझा करें. गलत तरीके वाले कंटेंट की रिपोर्ट करें, ताकि सच्चाई बनी रहे. झूठी छवियां. फैलाने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई हो सकती है. आइए श्री राधारमण जी की वास्तविकता और पवित्रता को बनाये रखें और केवल प्रामाणिक सामग्री ही साझा करें.’
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें