
कमल वर्मा, ग्वालियर। मेरठ में मुस्कान ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति सौरभ की बेरहमी से हत्या कर दी। मामला अभी ठंडा हुआ नहीं था कि मध्य प्रदेश के ग्वालियर में भी एक पति को मौत के घाट उतारने की कोशिश की गई। हालांकि, गनीमत रही कि किस्मत ने उसका साथ दे दिया और वह मरने से बच गया।
पत्नी को रंगे हाथ पकड़ा तो प्रेमी ने पति पर चढ़ाई कार
दरअसल, झांसी रोड थाना क्षेत्र के चंद्रबनी नाका में अनिल पाल को एक कार ने टक्कर मार दी और कुछ देर घसीटने के बाद मौके से फरार हो गया। घायल हालत में युवक एसपी कार्यालय पहुंचा और पत्नी रजनी और उसके प्रेमी मंगल सिंह पर हत्या की कोशिश का आरोप लगाया। उसने बताया कि 20 मार्च को पत्नी को उसके प्रेमी के साथ रंगे हाथ पकड़ लिया था। उसे रोकने की कोशिश की तो युवक कार चढ़ाकर मौके से भाग निकला। इस घटना का CCTV फुटेज भी सामने आया है। जिसमें कार को ठोकर मारकर भागते हुए देखा गया।
8 साल पहले हुई थी शादी
अनिल ने बताया कि साल 8 साल पहले उसकी शादी ग्वालियर के टेकनपुर निवासी रजनी से हुई थी। आरोप है कि शादी के बाद से ही वह पति को पिटवाने और झूठे केस में फंसाने की धमकी दे रही थी। लेकिन समाज और बच्चों के नाम पर वह सब सह रहा था। उसका 12 साल से अफेयर चल रहा था।
सब्जी व्यापारी से पत्नी का इश्क, बहना बनाकर जाती थी मिलने
युवक ने आरोप लगाया कि पत्नी रजनी किसी न किसी बहाने से अपने मायके टेकनपुर जाती थी। एक बार जब उसने पीछा किया तो मालूम चला कि वहां उसका बचपन का साथी (प्रेमी) मंगल रहता है जो सब्जी का व्यापार करता है।
पत्नी को प्रेमी की कार से उतरते देखा
अनिल ने बताया कि 20 मार्च को रजनी शाम तक वापिस आने की बात कहकर अपने मायके के लिए निकली थी। शाम 5 बजकर 30 मिनट पर उसका पति पहुंचा तो देखा कि पत्नी कार से उतर रही थी जिसे मंगल चला रहा था। जैसे ही उसने गाड़ी को रोकने की कोशिश की, कार ने उसे जोरदार टक्कर मार दी और घसीटते हुए फरार हो गया।

अगले दिन दो लाख कैश और गहने लेकर हुई फरार
युवक ने बताया कि अगले दिन (21 मार्च) रजनी घर से दो लाख रुपए और सोने का हार अलमारी से निकालकर बिना किसी को बताए अपने प्रेमी मंगल के साथ कहीं चली गई। पत्नी की इन हरकतों की वजह से वह भविष्य में उसे अपने घर रखना नहीं चाहता है। जिसकी शिकायत उसने हेल्पलाइन 181 पर कर दी है।
4 दिन बाद आकर घर के बाहर बैठी, कहा- झूठा केस कर दूंगी
युवक ने यह भी बताया कि 5 दिन बाद (25 मार्च) को पत्नी अपने प्रेमी के साथ घूम फिर कर वापस आ गई और घर के बाहर बैठ गई और झूठे केस में फंसाने की धमकी देने लगी। पत्नी कह रही है कि अगर उसने प्रेमी मंगल सिंह के खिलाफ कोई कार्यवाही की तो वह उसके खिलाफ झूठी शिकायत दर्ज करवा देगी।

पुलिस ने दिए कार्रवाई के निर्देश
सीएसपी रॉबिन जैन ने बताया कि “इस मामले में एक्सीडेंट के मामले में शिकायत दर्ज की जा चुकी है। लेकिन अब बताया है कि पत्नी द्वारा एक्सीडेंट करवाया गया है। उन लोगों से कथन लेंगे और जो भी साक्ष्य सामने आए हैं, उसे शामिल कर जांच करेंगे। इस मामले में संबंधित थाना प्रभारी को कार्रवाई करने का निर्देश दे दिया है।”
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें