लखनऊ. बीती रात लखनऊ-वाराणसी हाइवे पर भीषण सड़क हादसा हुआ. जहां एक कार और डंपर के बीच जोरदार भिड़ंत हुई. हादसा इतना भयानक था कि 5 लोगों की जान चली गई. वहीं 2 लोग गंभीर घायल हैं. घायलों को इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. घटना का मंजर देख लोग कांप उठे.

इसे भी पढ़ें- ‘अगर ईद की सेवइयां खिलानी है तो…’, CO अनुज चौधरी का चौंकाने वाला बयान, जानिए अब ईद और नवरात्रि से पहले ऐसा कह दिया?

बता दें कि घटना रानीगंज थाना क्षेत्र में लखनऊ-वाराणसी हाइवे पर उस वक्त घटी, जब मुंगरा बादशाहपुर से आ रहे डंपर ने कार को ठोकर मार दी. घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने सुंदरम पांडे और रामबाबू को मृत घोषित कर दिया.

इसे भी पढ़ें- अश्लील VIDEO, ब्लैकमेलिंग और डर्टी गेमः 3 दरिदों ने 6 महीने तक 3 युवतियों से किया रेप, जानिए कैसे लिखी गई हवस के खेल की स्क्रिप्ट…

वहीं गंभीर रूप से घायल बाकी लोगों को SRN हॉस्पिटल प्रयागराज में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान विशाल, विजय और नीरज ने दम तोड़ दिया. घायल आरती यादव और राधेश्याम यादव का इलाज जारी है. मृतकों की लाश का पंचनामा कर पुलिस ने पीएम के लिए भेज दिया है. वहीं डंपर चालक को गिरफ्तार कर मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.