Weirdest Jobs In World: सोने और चिड़िया भगाने के लिए मिलते हैं पैसे, Employee के तो मजे-मजे
यूके की मिस्टर चिप्स चिप्पी कंपनी ने एक अजीबो-गरीब जॉब निकाली थी.
जहां शख्स को चिड़िया भगाने के लिए एक दिन के 20 हजार रुपये दिए जाते हैं.
चिड़िया भगाने के पैसे
फिनलैंड के होटल में एक फुल टाइम प्रोफेशनल स्लीपर काम करता है.
सोने के पैसे
अपनी कार दिखवाने के लिए लोग अच्छे खासे रुपये देने के लिए तैयार रहते हैं और इसके लिए लोगों को हायर करते हैं.
कार वॉचर की नौकरी
इसी काम के लिए वहां पर पैसेंजर पुशर हायर किए जाते हैं.
जापान की मेट्रो में इतने असंख्य लोग यात्रा करते हैं कि वहां के दरवाजे आसानी से बंद नहीं होते हैं.
पिलाने से लेकर सुलाने तक के लिए पैसे दिए जाते हैं.
चीन में जू में छोटे-बड़े और क्यूट से दिखने वाले पांडा को खिलाने-
यहां भी अंतिम संस्कार में प्रोफेशनल रोने वाले बुलाए जाते हैं.
दक्षिण पूर्व एशिया में भी एक परंपरा है.
लंदन में एक प्रोफेशनल क्यूयर दिन में 16,000 रुपये कमाता है, वो भी दूसरों के लिए लाइन में लगकर.
इतना ही नहीं कई जगह पर दूसरों के लिए लाइन में खड़े होने के भी पैसे मिलते हैं.
अब गर्भवती महिलाओं को भी मिलेगा पैसा, जानिये क्या है स्कीम
Learn more