
लखनऊ. सपा राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन के घर पर करणी सेना के हमले को लेकर विधायक पल्लवी पटेल का बयान सामने आया है. पल्लवी पटेल ने हिंसा की निंदा करते हुए सोशल मीडिया (X) पर पोस्ट करते हुए कहा, बयान का विरोध हिंसा या हमला कतई नहीं हो सकता. सहमति और असहमति के बीच एक दलित समुदाय के सांसद मा. रामजी सुमन के घर पर हमला, हिंसा और तोड़फोड़ लोकतंत्र को शर्मसार करता है.
इसे भी पढ़ें- ‘अगर ईद की सेवइयां खिलानी है तो…’, CO अनुज चौधरी का चौंकाने वाला बयान, जानिए अब ईद और नवरात्रि से पहले ऐसा कह दिया?
सपा के राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन के घर पर करणी सेना ने हमला बोला. 1000 से ज्यादा करणी सेना के कार्यकर्ता बुलडोजर लेकर सांसद के आवास पर पहुंच गए. जहां कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा मचाया. कार्यकर्ताओं ने पथराव भी किया. करणी सेना ने तोड़फोड़ भी की. जिसके बाद सांसद के घर के अंदर घुसने का भी प्रयास किया. कार्यकर्ता इतने उग्र थे कि उन्होंने पुलिस पर भी पथराव कर दिया. वहीं गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई.
इसे भी पढ़ें- कब्रिस्तान में हवस का खेलः 2 युवकों ने किशोरी से बुझाई जिस्म की आग, जानिए दोस्ती की आड़ में दरिंदगी दास्तां
सांसद ने क्या कहा था?
दरअसल, सासंद रामजीलाल ने बीते दिनों संसद में विवादित बयान देते हुए कहा था कि ‘बाबर को लाया कौन, बाबर को इब्राहम लोधी को हराने के लिए राणा सांगा लाया था. तो मुसलमान तो बाबर की औलाद है और तुम गद्दार राणा सांगा की औलाद हो ये हिन्दुस्तान में तय हो जाना चाहिए. आप बाबर की तो आलोचना करते हैं, राणा सांगा की आलोचना नहीं करते.’
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें