नूंह-मेवात हिंसा के आरोपी और गोरक्षा बजरंग फोर्स के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार पांचाल उर्फ बिट्टू बजरंगी पर पुलिस ने FIR दर्ज की है. बिट्टू बजरंगी ने राणा सांगा (Rana Sanga) पर विवादित बयान देने वाले समाजवादी पार्टी (SP) सांसद रामजीलाल सुमन (Ramji Lal Suman) का सिर काटकर लाने पर इनाम की घोषणा की थी. इसे लेकर बजरंगी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया. सोशल मीडिया फेसबुक पर पोस्ट वीडियो के बाद पुलिस ने एक्शन लेते हुए मामला दर्ज किया है. 

भ्रामक विज्ञापन पर SC सख्त, शिकायत निवारण तंत्र बनाने सुप्रीम कोर्ट ने राज्यों को दिया निर्देश

फरीदाबाद पुलिस के मुताबिक बिट्टू ने भड़काऊ बयान वाला वीडियो फेसबुक पर पोस्ट किया, जिसमें उसने कहा, मैं सभी हिंदू भाइयों से अपील करता हूं कि जो भी समाजवादी पार्टी के नेता सांसद रामजीलाल सुमन की गर्दन कटेगा, उसको गौ रक्षा बजरंग दल फोर्स की ओर से उचित इनाम दिया जाएगा.

राम नवमी पर पीएम मोदी करेंगे नए पंबन पुल का उद्घाटन, आप भी जानिए भारत के पहले वर्टिकल लिफ्ट सी ब्रिज के बारे में…

पुलिस ने बताया कि यह वीडियो गौ रक्षक बजरंग फोर्स के राष्ट्रीय अध्यक्ष बिट्टू बजरंगी का है. जिस पर सारन थाने में एफआईआर दर्ज की गई है. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है. बिट्टू का यह वीडियो ऐसे समय आया है जब वो धार्मिक आयोजन करने जा रहे हैं.

GE ने तेजस एमके 1ए के लिए सौंपा पहला इंजन, उत्पादन लाइन को फिर से शुरू करने में इसे बताया बड़ी बाधा…

एसीपी जितेश कुमार ने कहा कि जिस तरीके का वीडियो सोशल मीडिया पर बिट्टू बजरंगी ने डाला है. वह कहीं ना कहीं लोगों को भड़काने और आपसी भाईचारे के बीच विद्रोह फैलाने वाला है. जैसे ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. इस मामले में संज्ञान लेते हुए उच्च अधिकारियों के निर्देश पर बिट्टू बजरंगी खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

गेमिंग, ऑनलाइन सट्टेबाजी पर कानून बना सकते हैं राज्य: लोकसभा में सरकार ने किया स्पष्ट…

सपा सासंद ने राणा सांगा पर क्या कहा?

आपको बता दें कि बीते दिनों समाजवादी पार्टी सांसद रामजीलाल सुमन ने राज्यसभा में कहा था, भारतीय मुसलमान बाबर को आदर्श नहीं मानते. वो पैगंबर मुहम्मद और सूफी परंपराओं का पालन करते हैं. मैं पूछना चाहता हूं कि बाबर को यहां कौन लाया? इब्राहिम लोदी को हराने के लिए राणा सांगा ने ही बाबर को आमंत्रित किया था. इसलिए अगर मुसलमानों को बाबर का वंशज कहा जाता है तो हिंदू गद्दार राणा सांगा के वंशज होने चाहिए. हम राणा सांगा की आलोचना क्यों नहीं करते?

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m