
कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में धोखाधड़ी के मामले (Fraud Cases) लगातार बढ़ते जा रहे हैं। इसी बीच जबलपुर से फर्जीवाड़े (Fraud from Jabalpur) का एक और बड़ा मामला सामने आया है। जहां लोन दिलाने के नाम (Name for getting loan) पर जालसाज महिला (Fraud Woman) ने लाखों की धोखाधड़ी की। जब बैंक कर्मचारी (bank Employee) घर पहुंचे तो पूरे मामले का खुलासा हुआ।
क्या है मामला
घटना ओमती थाना अंतर्गत नागरथ चौक इलाके की है। जहां आरोपी महिला प्रियंका गोलानी ने लोन दिलाने के नाम पर लोगों के साथ धोखाधड़ी की। शातिर महिला ने लोगों के दस्तावेज लेकर उनके बैंक खाते खुलवाए, इसके बाद उन खातों से लाखों रुपए का ट्रांजैक्शन किया। इस मामले का खुलासा तब हुआ जब बैंक कर्मचारी फरियादी के घर पहुंचे। इसके बाद पीड़ितों ने थाने में शिकायत दर्ज करवाई।
मामले में पीड़िता ने किसी भी लोन या फिर ट्रांजैक्शन के बारे में जानकारी होने से इंकार किया। पीड़िता ने बताया कि, प्रियंका गोलानी ने लोन दिलाने के नाम पर उनके दस्तावेज लेकर खाता खुलवाया था। इसके बाद बैंक की पासबुक, एटीएम सब वो उसने पास ही रखती थी। पीड़िता ने कहा कि, जब बैंक से नोटिस पहुंचा तो मामले की जानकारी लगी। वहीं पुलिस ने मामला कायम कर जांच शुरू कर दी है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें