
कुंदन कुमार, पटना. पटना विश्वविद्यालय में छात्र संघ के चुनाव को कुछ ही दिन बच गए हैं. ऐसे में आए दिन चुनाव प्रचार के दौरान विश्वविद्यालय में कहीं ना कहीं अप्रिय घटना देखने को मिल रही है. उसी कड़ी में आज बुधवार (26 मार्च) को मगध महिला कॉलेज के बाहर कुछ छात्र प्रदर्शन कर रहे थे, जहां एक निजी चैनल के पत्रकार कृष्ण नंदन के द्वारा अपनी खबर का संकलन किया जा रहा था. इस दौरान कुछ उपद्रवी छात्रों ने उन पर हमला बोल दिया, जिसमें वह बुरी तरह जख्मी हो गया. इस हमले में पत्रकार के सिर में काफी चोट आई है. वही, उसका हाथ भी टूट गया है.
गुंडागर्दी पर उतरे छात्र
पटना यूनिवर्सिटी में छात्रसंघ का चुनाव होना है, जिसको लेकर आए दिन छात्रों का उपद्रव देखने को मिल रहा है पिछले दिन हो छात्रों के द्वारा दरभंगा हाउस में एक प्रोफेसर के गाड़ी पर बम से हमला कर बुरी तरह से क्षति पहुंचाया गया था. वही, कल मंगलवार (25 मार्च) को कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित विमेंस कॉलेज के बाहर छात्रों के द्वारा गोलीबारी की घटना को भी अंजाम दिया गया था, जिसमें गोली लगने से एक छात्र घायल हुआ था.
भद्दी गालियां दी, बुरी तरह पिटा
अभी तक पटना पुलिस के द्वारा इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई और आज न्यूज संग्रह कर रहे पत्रकार कृष्ण नंदन के साथ उपद्रवी छात्रों ने पहले भद्दी-भद्दी गालियां दी और बुरी तरह पिटाई कर दी. घायल पत्रकार को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां पत्रकार का इलजा जारी है.
साथी पत्रकार के साथ मारपीट की सूचना मिलते ही तमाम पत्रकारों के द्वारा पटना एसएसपी और गांधी मैदान थाने को घटना की सूचना दी गई है. हालांकि अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है. अब देखना होगा कि पुलिस कब तक कार्रवाई कर पाती है. फिलहाल पत्रकार का इलाज पटना के पीएमसीएच में किया जा रहा है, जहां उनकी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें