Bihar Politics: वैशाली जिले के महुआ सीट से राजद विधायक मुकेश रौशन ने आज बुधवार (26 मार्च) को बिहार विधानसभा में एक प्राइवेट बिल पेश किया. इस बिल के जरिए मुकेश रौशन ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के लिए भारत रत्न की मांग कर दी. महुआ विधायक ने इस संबंध में बिहार सरकार से केंद्र सरकार को सिफारिश करने का आग्रह किया. उनके इस बिल के पेश करते ही सदन में हंगामा मच गया और सत्ता पक्ष के विधायक इसका विरोध करने लगे. हालांकि सदन ने ध्वनि मत से इस बिल को खारिज कर दिया.

विधायकी बचाने के लिए बिल लेकर आए रौशन

राजनीतिक जानकारों की माने तो मुकेश रौशन सदन में यह बिल अपनी कुर्सी बचाने के लिए लेकर आए हैं. गौरतलब है कि पिछले दिनों लालू यादव के बड़े बेटे और पूर्व मंत्री तेजप्रताप ने इस बात का ऐलान किया था कि 2025 के चुनाव में वह महुआ से चुनाव लड़ेंगे. तेज प्रताप के इस ऐलान के बाद मुकेश रौशन का राबड़ी आवास के बाहर से एक वीडियो भी सामने आया था, जिसमें वह रोते हुए नजर आए थे. वहीं, अब एक बार फिर से उन्होंने पार्टी की तरफ अपना ध्यान खींचने के लिए सदन में लालू यादव के लिए भारत रत्न की मांग कर दी.

महुआ से विधायक रह चुके हैं तेज प्रताप

बता दें कि तेजप्रताप 2015 से 2020 तक वैशाली की महुआ सीट से विधायक रह चुके हैं. लेकिन 2020 के चुनाव में लालू ने उन्हें हसनपुर से चुनाव लड़ाया और इस सीट से राजद की टिकट पर मुकेश रौशन विधायक चुने गए थे. ऐसे में अब यह देखने वाली बात होगी की इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव में महुआ सीट से राजद तेज प्रताप यादव या फिर मुकेश रौशन को टिकट देती है.

किया बिल वापस लेने का आग्रह

मुकेश रौशन के इस प्रस्ताव पर सदन में कुछ देर के लिए हो-हल्ला होने लगा. जिस पर स्पीकर नंद किशोर यादव ने कहा कि सभी को अपनी बात रखने का अधिकार है. वहीं, मुकेश रौशन के प्रस्ताव पर मंत्री विजय चौधरी ने मुकेश रौशन से यह प्रस्ताव वापस लेने का आग्रह किया. लेकिन जब विधायक ने यह प्रस्ताव वापस नहीं लिया, तो सदन ने ध्वनिमत से उसे अस्वीकार कर दिया.

ये भी पढ़ें- गुंडागर्दी का अड्डा बना पटना विश्वविद्यालय, उपद्रवी छात्रों ने पत्रकार पर किया जानलेवा हमला, पहले दी भद्दी गालियां फिर बुरी तरह पीटा