योगेश पाराशर, मुरैना। मध्य प्रदेश के मुरैना में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का काफिला आज हेलीपेड से रोटरी मेडिकल मिशन कैंप की ओर रवाना हुआ। इसी बीच वीआईपी रोड पर भाजपा कार्यालय के सामने से काफिला गुजरा। जहां भाजपा कार्यकर्ता अगवानी के लिए खड़े थे। इसी बीच भाजपा कार्यकर्ताओं ने दो जेबकतरों काे पकड़ लिया। काफिला निकल रहा था, इसी बीच भीड़ ने पुलिस के सामने ही इन जेबकतरों की जमकर मारपीट कर दी। मौके पर खड़ी पुलिस ने दोनों को भीड़ से बचाया और हिरासत में ले लिया। 

READ MORE: बीजेपी पर बरसे जीतू पटवारीः सत्ता पक्ष को बताया माफियाओं का सरकार, कहा- हमारे खिलाफ की गई 4000 से अधिक रेड

पूरा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है। इसी तरह मुख्यमंत्री का काफिला कुछ देर के लिए रुक गया। उसके बाद सभी लोग एकत्रित हुए और उसके बाद जेबकतरों को सड़क से एक तरफ किया गया और मारपीट करके पुलिस के हवाले कर दिया। वहां खड़े किसी युवक ने इस मारपीट की घटना का वीडियो अपने मोबाइल से बना लिया , मारपीट की घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H