पाकिस्तान में हुए ट्रेन हाईजैक के बाद चीन अपनी प्रोजेक्ट की सुरक्षा को लेकर टेंशन में है. चीन (China) ने अपनी परियोजनाओं की सुरक्षा के लिए पहली बार पाकिस्तान (Pakistan) में निजी सुरक्षाकर्मी तैनात करने का फैसला लिया है. ड्रैगन ने हाल ही में पाकिस्तान में CPEC प्रोजेक्ट में शामिल अपने इंजीनियरों और वर्करों की सुरक्षा के लिए एक कॉन्ट्रेक्ट पर साइन किया. बलूच आर्मी (BLA) ने हाल ही में किए अपने हमले में चीन के नागरिकों को निशाना बनाया था, जिसके बाद चीनी सिक्योरिटी फोर्स की तैनाती की जा रही है.

कर्नाटक: विधायक बसनगौड़ा पाटिल पर BJP का एक्शन, 6 साल के लिए पार्टी से किया निष्कासित
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही बीएलए के लड़ाकों ने जाफर एक्सप्रेस को हाईजैक कर लिया था और 214 सैनिकों को बंधक बना लिया था, साथ ही इन्हें मारने का भी दावा किया था. इस हमले के बाद से चीन पाकिस्तान में चल रही अपनी परियाेजनाओं की सुरक्षा को लेकर चिंतित है.
Jharkhand: दिनदहाड़े फायरिंग से दहला रांची, BJP नेता की गोली मारकर हत्या
अपनी परियोजनाओं की संयुक्त सुरक्षा व्यवस्था के लिए चीन ने अपनी तीन निजी कंपनियों डेवे सिक्योरिटी फ्रंटियर सर्विस ग्रुप, चाइना ओवरसीज सिक्योरिटी ग्रुप और हुआक्सिन झोंगशान सिक्योरिटी सर्विस को जिम्मेदारी सौंपी है. पहले चरण में सिंध प्रांत में दो सीपीईसी बिजली परियोजनाओं पर 60 चीनी सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है. ये जवान सुरक्षा में लगी पाकिस्तानी सेना की निगरानी करेंगे.
पाक आर्मी से उठा चीन का भरोसा
जानकारी के मुताबिक सीपीईसी के तहत सिंध प्रांत के थार कोल ब्लॉक में दो बिजली परियोजनाओं पर करीब 6,500 चीनी नागरिक काम कर रहे हैं. रिपोर्टों के अनुसार, चीनी नागरिकों के पहले घेरे में चीनी सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है. बताया जा रहा है कि ऐसा इसलिए किया जा रहा है ताकि चीनी नागरिकों का बाहरी लोगों से कम से कम संपर्क हो. सुरक्षाकर्मी श्रमिकों की योजनाबद्ध आवाजाही सुनिश्चित करेंगे. यह योजना दूसरे सुरक्षा घेरे में तैनात पाकिस्तानी सेना के साथ शेयर की जाएगी.
भ्रामक विज्ञापन पर SC सख्त, शिकायत निवारण तंत्र बनाने सुप्रीम कोर्ट ने राज्यों को दिया निर्देश
इसस पहले चीन ने पहले पाकिस्तान पर अपने नागरिकों की सुरक्षा के लिए अपनी पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) की एक इकाई तैनात करने का दबाव बनाया था. पाकिस्तान ने शुरू में इसे नहीं माना, लेकिन चीनी दबाव के बाद संयुक्त सुरक्षा कंपनियों के ढांचे पर हस्ताक्षर किए. इसी ढांचे के तहत पाकिस्तान में चीनी सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक