
IPL 2025: आईपीएल सीजन 18 का छठा मुकाबला राजस्थान रॉयल्स (RR) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच खेला जा रहा है. राजस्थान रॉयल्स ने कोलकता को 152 रन का टारगेट दिया है. KKR के कप्तान अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है.
जायसवाल और सैमसन की ओपनिंग जोड़ी असफल रही. जायसवाल ने 29 रन बनाए. शिमरोन हेटमायर 7 रन और ध्रुव जुरेल 33 रन बनाए. शुभम दुबे 9 रन, नीतीश राणा 8 रन और जोफ्रा आर्चर ने 16 रन बनाए. इस तरह राजस्थान रॉयल्स का 20 ओवर में 151 रन बना सकी. वहीं केकेआर की ओर से सभी गेंदबाजों ने विकेट लिए. जॉनसन ने 1 विकेट लिए, अन्य सभी बॉलर्स ने 2-2 विकेट झटके.
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
राजस्थान रॉयल्स: रियान पराग (कप्तान), संजू सैमसन, यशस्वी जयसवाल, शुभम दुबे, नीतीश राणा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिमरोन हेटमायर, जोफ्रा आर्चर, महीश तीक्षणा, तुषार देशपांडे, संदीप शर्मा और वानिंदु हसरंगा.
इम्पैक्ट सब्सिट्यूट : क्रुणाल सिंह राठौर, शुभम दुबे, आकाश मधवाल, कुमार कार्तिकेय और क्वेन मफाका.
कोलकाता नाइट राइडर्स: अजिंक्य रहाणे (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, मोइन अली, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, वरुण वक्रवर्ती, स्पेंसर जॉनसन, वैभव अरोड़ा.
इम्पैक्ट सब्सिट्यूट : एनरिक नॉर्त्या, मनीश पांडे, अंगकृष रघुवंशी, अनुकूल रॉय, लवनीत सिसोदिया.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें