Pawan Singh News: भोजपुरी जगत के पावर स्टार पवन सिंह के नए गाने ‘बबुआन’ ने यूट्यूब पर धमाल मचा रखा है. इस गाने ने रिलीज होते ही दर्शकों का दिल जीत लिया है. पवन सिंह की आवाज और शिल्पी राज की गायकी ने इस गाने को और भी खूबसूरत बना दिया है. इसके साथ ही चांदनी सिंह की अदाएं और डांस मूव्स ने इस गाने को सुपरहिट बना दिया है. गाने के बोल हैं ‘बबुआन’, जो एक रोमांटिक सॉन्ग है और पवन सिंह की आवाज में यह गाना बेहद आकर्षक लग रहा है.

यूट्यूब पर मिले 10 करोड़ से अधिक व्यूज

गाने के वीडियो को यूट्यूब पर लॉन्च होने के बाद से ही जबरदस्त व्यूज मिल रहे हैं. ‘बबुआन’ ने यूट्यूब पर सिर्फ 6 महीने में 10 करोड़ से ज्यादा व्यूज हासिल किए हैं. पवन सिंह और शिल्पी राज की जोड़ी हमेशा दर्शकों की पसंद रही है, और इस गाने में उनकी केमिस्ट्री को भी दर्शकों ने बहुत सराहा है.

फिल्म ‘सूर्यवंशम’ का हिट गाना है ‘बबुआन’

बता दें कि ‘बबुआन’ गाने के बोल विजय चौहान और आर.आर. शायरी ने लिखे हैं, और संगीत शुभम एस.बी.आर. ने दिया है. यह गाना भोजपुरी फिल्म ‘सूर्यवंशम’ का है, जिसे रोहित सिंह ने निर्देशित किया है. फिल्म के निर्माता निशांत उज्ज्वल हैं और इसे रजनीश मिश्रा ने लिखा और निर्देशित किया है. पवन सिंह की यह फिल्म ‘सूर्यवंशम’ अगस्त में रिलीज हुई थी और दर्शकों को बहुत पसंद आई थी. वहीं, यूट्यूब पर फिल्म के गाने को ढेर सारा प्यार मिल रहा है.

ये भी पढ़ें- ‘ऐ राजा धीरे-धीरे खोली ब्लाउज…’, अंजना सिंह के साथ हद से ज्यादा रोमांस करते नजर आए खेसारी लाल यादव, तहलका मचा रहा VIDEO