
Patna News: बिहार में लंबे समय से शराबबंदी कानून लागू है, बावजूद इसके राज्य से लगभग हर रोज शराब तस्करी और शराब के सेवन का मामला सामने आता रहता है. ताजा मामला बाढ़ थाना क्षेत्र का है, जहां एक होटल में मंगलवार की देर रात बर्थडे पार्टी के आयोजन में शराब पी रहे 6 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वहीं, शराब पीने की अनुमति देने के कारण उस होटल को भी सील कर दिया गया है.
शराब पी रहे 6 लोग गिरफ्तार
पूरा मामला बाढ़ थाना अंतर्गत एनएच-31 से सटे रोटी बोटी फैमिली रेस्टोरेंट का ये मामला है, जहां देर रात पुलिस ने बर्थ-डे पार्टी में शराब पी रहे 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आधी बोतल पी हुई शराब भी जब्त की है. वहीं, सीओ की मौजूदगी में रेस्टोरेंट को सील कर दिया गया है. रेस्टोरेंट में शाम से ही बर्थडे पार्टी मनाई जा रही थी. सीओ नरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि होटल में कुछ लोग मिलकर शराब पी रहे थे, जो बिहार में पूर्णतः बंद है.
पुलिस ने सील किया रोटी बोटी फैमिली रेस्टोरेंट
पटना के बाढ़ थाना अंतर्गत एनएच-31 से सटे रोटी बोटी फैमिली रेस्टोरेंट का ये मामला है, जहां देर रात पुलिस ने बर्थ-डे पार्टी में शराब पी रहे छह लोगों को पकड़ा है. वहीं सीओ की मौजूदगी में रेस्टोरेंट को सील कर दिया गया है. रेस्टोरेंट में शाम से ही बर्थडे पार्टी मनाई जा रही थी. सीओ नरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि होटल में कुछ लोग मिलकर शराब पी रहे थे, जो बिहार में पूर्णतः बंद है.
सीओ नरेंद्र सिंह ने कही ये बात
सीओ नरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि, सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और होटल से 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और होटल को सील कर दिया गया. आगे विधिसम्मत कार्रवाई की जा रही है. छापामारी के दौरान होटल संचालक मौके से फरार हो गया. वहीं टेबल पर रखी आधी बोतल शराब भी बरामद की गई है. वरीय पदाधिकारी को इसकी सूचना दी गई है.
चोरी छुपे शराब पीने का सिलसिला जारी
पुलिस प्रशासन का साफ कहना है कि, अगर किसी होटल, रेस्टोरेंट या अन्य व्यावसायिक स्थल पर अवैध रूप से शराब परोसने या पीने की सूचना मिली तो सख्त कार्रवाई की जाएगी. ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस लगातार निगरानी कर रही है और अगर कहीं ऐसी गतिविधियों की सूचना मिलती है तो तुरंत वहां छापेमारी की जाएगी. हालांकी सरकार और पुलिस के तमाम दावों के बीच प्रदेश में चोरी-छुपे शराब पीने का सिलसिला जारी है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें