
साउथ सिनेमा के सुपरस्टार राम चरण (Ram Charan) 27 मार्च यानी आज अपना 40वां जन्मदिन मना रहे हैं. एक शानदार अभिनेता, निर्माता और व्यवसायी के रूप में अपनी पहचान बनाने वाले राम चरण (Ram Charan) ने अपने करियर में कई हिट फिल्में दी हैं. तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में अपने दमदार अभिनय और एक्शन से उन्होंने फैंस का दिल जीता है.

बता दें कि राम चरण (Ram Charan) ने कई हिंदी फिल्मों में भी काम किया है. जिनमें आरआरआर (RRR) उनकी सुपरहिट फिल्मों में से एक है. इसके अलावा राम चरण (Ram Charan) की साउथ की भी कई फिल्में सुपरहिट है.
1. मगधीरा (2009)
एस.एस. राजामौली के निर्देशन में बनी यह फिल्म राम चरण (Ram Charan) के करियर का टर्निंग पॉइंट साबित हुई. ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर बनी इस फिल्म में उन्होंने काल भैरव की भूमिका निभाई थी. इस फिल्म ने न केवल बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड बनाए बल्कि राम चरण को एक्शन हीरो के रूप में स्थापित किया.
2. राचा (2012)
यह एक एक्शन-ड्रामा फिल्म थी जिसमें उन्होंने एक साहसी युवक की भूमिका निभाई थी. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त प्रदर्शन किया था.
3. नायक (2013)
इस फिल्म में राम चरण (Ram Charan) ने डबल रोल निभाया था और उनकी परफॉर्मेंस को खूब सराहा गया था. फिल्म में एक्शन, ड्रामा और शानदार डांस का बेहतरीन डोज देखने को मिला था, जिसने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया था.
4. येवडु (2014)
यह फिल्म एक्शन और सस्पेंस से भरपूर थी. राम चरण (Ram Charan) की दमदार स्क्रीन प्रेजेंस और शानदार परफॉर्मेंस ने इसे ब्लॉकबस्टर बना दिया था.
5. रंगस्थलम (2018)
यह फिल्म राम चरण (Ram Charan) के करियर की सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक मानी जाती है. सुकुमार द्वारा निर्देशित इस फिल्म में उन्होंने एक श्रवण बाधित व्यक्ति की भूमिका निभाई थी. फिल्म की कहानी, अभिनय और संगीत ने इसे बड़ी हिट बना दिया.
6. आरआरआर (2022)
एस.एस. राजामौली की इस मेगा ब्लॉकबस्टर फिल्म ने राम चरण (Ram Charan) को इंटरनेशनल स्टार बना दिया. इस फिल्म में उन्होंने अल्लूरी सीताराम राजू का किरदार निभाया, जिसे दुनियाभर में सराहा गया. राम चरण (Ram Charan) के अलावा इस फिल्म में जूनियर एनटीआर (Jn. NTR) भी लीड रोल में थे.