Bangladesh Political Crisis: बांग्लादेश में तख्तापलट (Coup in Bangladesh) की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। जी हां… एक बार फिर से भारत के पड़ोसी देश बांग्लादेश में राजनीतिक संकट के बीच तख्तापलट की आशंका प्रबल हो गई है। बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस (Muhammad Yunus) इस समय चीन के दौरे पर हैं। इसी बीच अमेरिका के एक शीर्ष सैन्य अधिकारी ने ढाका का दौरा किया। उन्होंने इस दौरान बांग्लादेश के सेना प्रमुख जनरल वकार उज जमान से मुलाकात की। इसकी जानकारी स्वयं ढाका स्थित अमेरिकी दूतावास ने दी है। ऐसे में संभावना व्यक्त की जा रही है कि बांग्लादेश में तख्तापलट कभी भी हो सकता है।

‘दीपक हुड्डा का लड़कों में इंटरेस्ट है..,’ फेमस महिला बॉक्सर स्वीटी बूरा का पति पर सनसनीखेज दावा, विवाद में आया नया मोड़

यूएस आर्मी पैसिफिक के डिप्टी कमांडिंग जनरल, लेफ्टिनेंट जनरल जोएल पी. वॉवेल और बांग्लादेश के सेना प्रमुख जनरल वकार उज जमान ने अमेरिका और बांग्लादेश के बीच सैन्य संबंधों पर व्यापक चर्चा की। वार्ता के दौरान बांग्लादेश की सैन्य क्षमता को मजबूत करने के लिए अमेरिकी हथियारों की खरीद और दोनों देशों की सेनाओं के बीच समन्वय जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर बातचीत हुई।

Who is Saweety Boora? कौन हैं स्वीटी बूरा? जिसने अपने पति और भारतीय टीम पूर्व कप्तान के साथ की मारपीट, लगाए सनसनीखेज आरोप

ढाका स्थित अमेरिकी दूतावास ने कहा कि अपनी यात्रा के दौरान लेफ्टिनेंट जनरल जोएल पी. वॉवेल ने बांग्लादेश की सशस्त्र सेनाओं में अपने समकक्ष अधिकारियों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने साझा सुरक्षा हितों और चल रहे सहयोग पर जोर देते हुए बांग्लादेश की सेना के साथ मजबूत संबंध बनाए रखने के प्रति अमेरिकी सेना की प्रतिबद्धता दोहराई।

’10 दिन मीट नहीं खाओगे तो…,’ नवरात्रि में दिल्ली बीजेपी की मटन पर बैन की डिमांड का कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने किया समर्थन, जानें क्या कहा

उन्होंने घरेलू सुरक्षा में बांग्लादेशी सेना के निरंतर योगदान को स्वीकार किया, खासकर आपदा प्रतिक्रिया जैसी आवश्यकताओं के संदर्भ में। बातचीत के दौरान बांग्लादेश की प्रमुख सैन्य चुनौतियों और उन संभावित क्षेत्रों पर चर्चा हुई, जहां अमेरिका सहायता प्रदान कर सकता है। इसके अलावा गर्मियों में आयोजित होने वाले ‘टाइगर लाइटनिंग’ युद्धाभ्यास पर भी विचार-विमर्श किया गया। अमेरिकी सैन्य अधिकारी ने बांग्लादेशी समकक्षों के साथ आपसी सहयोग को मजबूत करने और सैन्य क्षमताओं में वृद्धि के लिए अमेरिकी मूल के उपकरणों की संभावित खरीद पर भी चर्चा की।

ममता बनर्जी ने लंदन में सूती साड़ी और चप्पल में की जॉगिंग, बोलीं- ‘देखना कोई पीछे न रह जाए…’, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

चीन गए हुए हैं मोहम्मद यूनुस

दरअसल बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस चीन की यात्रा पर हैं। वह बुधवार को हेनान प्रांत पहुंचे, जहां स्थानीय समयानुसार सुबह 11:30 बजे वे बोआओ फोरम फॉर एशिया वार्षिक सम्मेलन 2025 के उद्घाटन सत्र को संबोधित करेंगे। यह सत्र हेनान स्थित बीएफए इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में आयोजित होगा। इस अवसर पर लाओ पीडीआर के प्रधानमंत्री सोनेक्से सिफांडोने, चीन के स्टेट काउंसिल के कार्यकारी उप प्रधानमंत्री डिंग ज़ुएक्सियांग, बोआओ फोरम एशिया के अध्यक्ष बान की मून और महासचिव झांग जून भी अपने विचार व्यक्त करेंगे।

Nithyananda: स्वयंभू धर्मगुरु नित्यानंद का नया कांड, भगोड़े ने हड़प ली इस देश की लाखों एकड़ जमीन

 सोमवार को बांग्लादेश की सेना ने आपात बैठक की थी

बता दें कि बांग्लादेश में चुनाव कराने की मांग तेज हो गई है। इसके कारण वहां राजनीतिक संकट उत्पन्न हो गया है। बांग्लादेश में राजनीतिक उथल-पुथल के बीच तख्तापलट की आशंका बढ़ गई है। इसे लेकर सेना ने एक आपात बैठक आयोजित की। सोमवार को बांग्लादेश की सेना ने राजनीतिक तनाव के बीच एक आपात बैठक आयोजित की, जिसमें देश के प्रमुख सैन्य अधिकारियों ने भाग लिया। इस बैठक के बाद से कयास लगाए जा रहे हैं कि सेना जल्द ही सत्ता पर नियंत्रण कर सकती है।

बलूच आर्मी से दहशत में ड्रैगन! पाक आर्मी से जिनपिंग का उठा भरोसा, पाकिस्तान में करने जा रही अपने सिक्योरिटी फोर्स की तैनाती, जानें क्या है वजह

सेना की आपात बैठक में 5 लेफ्टिनेंट जनरल, 8 मेजर जनरल (जीओसी), स्वतंत्र ब्रिगेडों के कमांडिंग अधिकारी और सेना मुख्यालय के अन्य प्रमुख अधिकारी शामिल थे। बैठक का मुख्य उद्देश्य राजनीतिक अस्थिरता के बीच सेना की रणनीति पर चर्चा करना था. सेना ने इस बैठक के बाद से अपनी सक्रियता बढ़ा दी है, जिससे तख्तापलट की आशंका और प्रबल हो गई है।बांग्लादेश सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने देश में जल्द से जल्द आम चुनाव कराकर लोकतंत्र की बहाली का आह्वान किया है। उनका कहना है कि सेना जल्द से जल्द अपने बैरक्स में लौटना चाहती है और अपने प्राथमिक कर्तव्यों का निर्वहन करना चाहती है।

‘सुशांत सिंह राजपूत केस की होगी SIT जांच, BJP विधायक बोले- दिशा सालियान केस की जांच कर रही टीम करेगी इंक्वायरी

छात्रों का मोहम्मद यूनुस सरकार पर गुस्सा

पिछले साल पांच अगस्त को बांग्लादेश में शेख हसीना सरकार के तख्तापलट के बाद मोहम्मद यूनुस सरकार को अंतरिम सरकार का मुखिया बनाया गया था। वह कुछ ही महीनों के लिए अंतरिम सरकार के प्रमुख बने थे। दावा किया गया था कि अगले कुछ महीनों में चुनाव कराया जाएगा लेकिन आठ महीने बाद भी चुनाव नहीं कराने से छात्रों का गुस्सा फूट पड़ा है। बांग्लादेश में छात्र लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं और मोहम्मद यूनुस सरकार पर गुस्सा जाहिर कर रहे हैं।

Gmail भी AI सर्च इंजन से होगी लैस, ये काम हो जाएगा आसान

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m