Bihar News: खबर बिहार के मुज़फ्फरपुर से है. यहां एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां शादीशुदा प्रेमिका से चोरी-छिपे मिलने पहुंचे प्रेमी को रंगे हाथ पकड़कर उसकी जमकर पिटाई की गई. फिर ग्रामीणों ने दोनों की शादी करवा दी.

यह अजीबोगरीब घटना जिले के बरियारपुर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव की है. दरअसल, 3 दिन पहले रात के अंधेरे में मयंक नाम का युवक अपनी शादीशुदा गर्लफ्रेंड से मिलने उसके घर गया था. जहां लड़की फैंसी के पिता सचिन्द्र सिंह ने मयंक को पकड़कर पीट दिया.

इधर, पकड़े जाने पर बीच युवती ने मयंक संग शादी की इच्छा जताई. रात में ही मयंक की शादी फैंसी से करा दी गई. इस शादी के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. युवती की शादी 2022 में हुई थी. परिवार उसके पूर्व पति को मंदबुद्धि बता रहा है.

इसे भी पढ़ें: Bihar News: इश्क फरमा रहे थे प्रेमी-प्रेमिका, ग्रामीणों ने पकड़ कर…

मंदबुद्धि था युवती का पूर्व पति

बताया जा रहा है कि सचिंद्र सिंह की बड़ी बेटी फैंसी की शादी वर्ष 2022 में वैशाली थाना क्षेत्र के महुआ गांव निवासी एक युवक से हुई थी. शादी के बाद फैंसी को पता चला कि उसका पति मंदबुद्धि है, जिसके बाद वह अपने मायके लौट आई और मायके में रहने लगी.

फेसबुक पर हुई दोस्ती फिर हुआ प्यार

इसी बीच मनियारी थाना क्षेत्र के मरीचा पंचायत के मयंक से उसकी जान पहचान फेसबुक के जरिए हुई. कुछ दिनों में ही दोस्ती प्यार में तब्दील हो गया. मयंक अक्सर फैंसी से मिलने उसके गांव आता था. शुक्रवार की रात भी मयंक फैंसी से मिलने उसके घर आया था.

युवती के पिता ने प्रेमी की जमकर पिटाई की

इसी बीच फैंसी के पिता सचिंद्र सिंह ने दोनो को पकड़ लिए और मयंक की जमकर पिटाई की. शोर सुनकर ग्रामीण भी मौके पर एकत्रित हो गए. फिर मयंक के परिवार को फोन कर गांव में बुलाया गया. काफी वाद-विवाद के बाद दोनों की शादी करा दी गई.

इसे भी पढ़ें: पवन सिंह के नए गाने ‘बबुआन’ ने यूट्यूब पर मचाया धमाल, चांदनी सिंह की अदाएं देख मदहोश हुए फैंस